Kia India-Mapmyindia: मैप माई इंडिया के साथ किआ इंडिया ने किया गठबंधन, ईंधन स्टेशन, अस्पताल, होटल, रेस्तरां सहित इन क्षेत्र में करेंगे काम, जानें सुविधा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 2, 2024 03:37 PM2024-05-02T15:37:15+5:302024-05-02T15:38:14+5:30

Kia India-Mapmyindia: डीलरशिप तथा सेवा केंद्र, ईंधन स्टेशन, अस्पताल, होटल, रेस्तरां आदि जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की आसान खोज को सक्षम बनाती है।

Kia India-Mapmyindia ties up work in these areas fuel stations, hospitals, hotels, restaurants, know facilities | Kia India-Mapmyindia: मैप माई इंडिया के साथ किआ इंडिया ने किया गठबंधन, ईंधन स्टेशन, अस्पताल, होटल, रेस्तरां सहित इन क्षेत्र में करेंगे काम, जानें सुविधा

file photo

Highlightsप्रौद्योगिकी-अग्रणी ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।चार पहिया वाहन-विशिष्ट खोज में 450 से अधिक श्रेणियां हैं।‘नेविगेशन’ समाधान उपलब्ध कराने के लिए मैप माई इंडिया के साथ साझेदारी की है।

Kia India-Mapmyindia: किआ इंडिया ने देशभर में अपने ग्राहकों को ‘नेविगेशन’ समाधान उपलब्ध कराने के लिए मैप माई इंडिया के साथ साझेदारी की है। मोटर वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा, मंच की चार पहिया वाहन-विशिष्ट खोज में 450 से अधिक श्रेणियां हैं। ये डीलरशिप तथा सेवा केंद्र, ईंधन स्टेशन, अस्पताल, होटल, रेस्तरां आदि जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की आसान खोज को सक्षम बनाती है। किआ इंडिया के मुख्य बिक्री अधिकारी म्युंग-सिक सोहन ने कहा, ‘‘ मैप माई इंडिया के साथ हमारा सहयोग एक प्रौद्योगिकी-अग्रणी ब्रांड के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।’’

एपीएसईजेड ने अप्रैल में 3.62 करोड़ मीट्रिक टन की माल ढुलाई की

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (एपीएसईजेड) ने अप्रैल में 3.62 करोड़ मीट्रिक टन (एमएमटी) माल ढुलाई की। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 12 प्रतिशत अधिक है। एपीएसईजेड ने एक बयान में कहा कि अधिकांश घरेलू बंदरगाहों पर वृद्धि दर्ज की गई, जिसमें धामरा बंदरगाह ने 43.8 लाख मीट्रिक टन अभी तक की सर्वाधिक मासिक माल ढुलाई की गई।

उद्योगपति गौतम अडाणी की कंपनी ने कहा कि लॉजिस्टिक्स खंड में वृद्धि जारी रही। रेल क्षेत्र सालाना आधार पर पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ 49,430 टीईयू और जीपीडब्ल्यूआईएस 26 प्रतिशत बढ़कर 1.8 एमएमटी रहा। वैश्विक स्तर पर विविधीकृत अडाणी समूह का एक हिस्सा एपीएसईजेड भारत में सबसे बड़ा बंदरगाह डेवलपर व ऑपरेटर है।

टीबीओ टेक 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए लाएगी आईपीओ

यात्रा वितरण कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। आईपीओ दस्तावेज अनुसार, आठ मई से 10 मई को खुलेगा। एंकर (बड़े) निवेशक सात मई को बोली लगा पाएंगे।

कंपनी के पहले सार्वजनिक निर्गम में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और प्रवर्तकों तथा निवेशकों द्वारा 1.25 करोड़ शेयर की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। टीबीओ टेक वैश्विक यात्रा और पर्यटन उद्योग में एक अग्रणी यात्रा वितरण मंच है। यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सेवाएं प्रदान कर रहा था। 

Web Title: Kia India-Mapmyindia ties up work in these areas fuel stations, hospitals, hotels, restaurants, know facilities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Kia India