Dolly Ki Tapri: चाय की चुस्की लेने के लिए बिल गेट्स पहुंच गए नागपुर, डॉली चायवाला से कहा, "प्लीज, 1 कप टी"
By आकाश चौरसिया | Published: February 29, 2024 02:44 PM2024-02-29T14:44:57+5:302024-02-29T15:01:19+5:30
मशहूर उद्योगपति बिल गेट्स का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रसिद्ध उद्यमी बिल गेट्स को सोशल मीडिया फेम 'डॉली चायवाला' द्वारा बनाई गई चाय पीते हुए देखा जा सकता है।
नई दिल्ली: माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स इन दिनों भारत के दौरे पर हैं और वो लगातार कई इवेंट में हिस्सा भी ले रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की है और भुवेनश्वर की गरीब बस्ती में भी गए। हालांकि, इस बीच उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें प्रसिद्ध उद्यमी बिल गेट्स को सोशल मीडिया फेम 'डॉली चायवाला' द्वारा बनाई गई चाय पीते हुए देखा जा सकता है।
गेट्स ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नागपुर के फेमस डॉली चायवाला की चाय की चुस्की लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात से आश्चर्यचकित थे कि भारत में चाय की तैयारी सहित हर मोड़ पर इस तरह की अनोखी चाय कैसे पी जाती है। वीडियो को शेयर कर इंस्टाग्राम हैंडल पर बिल गेट्स ने लिखा, भारत में हर जगह नई-नई चीजों को पा सकते हैं, जहां आपको नए-नए तरीकों से चाय का स्वाद मिलेगा।
वीडियो में बिल को यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि एक कप चाय, कृपया दें। वीडियो के दौरान, गेट्स सोशल मीडिया फेम डॉली चायवाले को अपनी अनूठी शैली में चाय बनाते हुए देखते हैं, जब तक कि वह अंततः गेट्स के हाथों में चाय का कप नहीं दे देते। गेट्स ने वीडियो के कैप्शन का पूरा उपयोग करते हुए भारत आने के बारे में अपना उत्साह भी शेयर किया, जिसमें लिखा, "मैं भारत में वापस आने के लिए उत्साहित हूं, जहां अविश्वसनीय इनोवेटर्स जीवन बचाने और बेहतर बनाने और यहां तक कि एक कप चाय बनाने के नए तरीकों पर काम कर रहे हैं।"
One Chai Please: Bill Gates tastes Nagpur' Dolly Chaiwala's tea#BilGates#India#Chai@mygovindiapic.twitter.com/NhXk7iK4Sp
— Awaz the voice assam (@AssamAwaz) February 29, 2024
गेट्स ने कैप्शन के माध्यम से आगे कहा, "चाय पे चर्चा का इंतजार कर रहा हूं।" पीटीआई के मुताबिक, डॉली चायवाला की नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास सड़क किनारे चाय की दुकान है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह सोशल मीडिया पर डॉली चायवाला के नाम से लोकप्रिय है।