पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से बात की, G-7 के लिए आमंत्रित करने पर कहा थैंक्स

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 25, 2024 10:18 PM2024-04-25T22:18:52+5:302024-04-25T22:26:27+5:30

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर मेलोनी और इटली के लोगों को बधाई दी। मोदी ने कहा, ‘‘जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। 

PM Narendra Modi speaks to Italian counterpart Giorgia Meloni, thanks for G7 invite | पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से बात की, G-7 के लिए आमंत्रित करने पर कहा थैंक्स

पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी से बात की, G-7 के लिए आमंत्रित करने पर कहा थैंक्स

Highlightsमोदी ने कहा, ‘‘जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दियाउन्होंने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर मेलोनी और इटली के लोगों को बधाई दीभारत में आयोजित जी20 के परिणामों को जी7 में आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई थी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से बात की और जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर मेलोनी और इटली के लोगों को बधाई दी। मोदी ने कहा, ‘‘जून में जी7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। 

भारत में आयोजित जी20 के परिणामों को जी7 में आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई थी। दोनों देशों की रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’’ अधिकारियों ने बताया कि दोनों नेताओं ने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रम पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। 

इनपुट - भाषा 

Web Title: PM Narendra Modi speaks to Italian counterpart Giorgia Meloni, thanks for G7 invite

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे