पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा- आने वाले हैं बुरे दिन, इमरान खान सरकार की आर्थिक नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 5, 2022 05:06 PM2022-08-05T17:06:45+5:302022-08-05T17:14:18+5:30

पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने पाकिस्तान शेयर बाजार में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार की आर्थिक नीतियों का खामियाजा भुगत रही है।

Pakistan Finance Minister Miftah Ismail warns of bad days ahead for country | पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा- आने वाले हैं बुरे दिन, इमरान खान सरकार की आर्थिक नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने कहा- आने वाले हैं बुरे दिन, इमरान खान सरकार की आर्थिक नीतियों को ठहराया जिम्मेदार

Highlightsपिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान ने 80 अरब डॉलर का आयात किया जबकि निर्यात 31 अरब डॉलर का किया।वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को देश को संभावित चूक से बचाना होगा और तात्कालिक एवं लघु अवधि के कदम उठाने होंगे।

कराची: पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने आगाह किया है कि नकदी संकट से जूझ देश के लिए आने वाले दिन 'बुरे' रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अगले तीन महीने के लिए आयात पर नियंत्रण जारी रखेगी। पाकिस्तान शेयर बाजार में एक कार्यक्रम के दौरान इस्माइल ने कहा कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार को पूर्ववर्ती इमरान खान सरकार की आर्थिक नीतियों का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। 

जियो टीवी ने इस्माइल के हवाले से कहा, "पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार के कार्यकाल में देश का बजट घाटा 1,600 अरब डॉलर था। बीते चार साल में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की सरकार तले यह आंकड़ा बढ़कर 3,500 करोड़ डॉलर हो गया। चालू खाते का घाटा इतना अधिक होने पर कोई भी देश वृद्धि नहीं कर सकता, न ही स्थिरता रह सकती है। मैं तीन महीने तक आयात बढ़ाने की इजाजत नहीं दूंगा और इस बीच हम नीति लाएंगे। वृद्धि कुछ हद तक प्रभावित तो होगी लेकिन कोई और विकल्प नहीं है।"

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा, "हम सही रास्ते पर हैं लेकिन खराब दिन देखने पड़ेंगे। अगर हम तीन महीने के लिए आयात पर काबू पा लें, हम विभिन्न माध्यम से निर्यात बढ़ा सकते हैं।" पिछले वित्त वर्ष में पाकिस्तान ने 80 अरब डॉलर का आयात किया जबकि निर्यात 31 अरब डॉलर का किया। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार को देश को संभावित चूक से बचाना होगा और तात्कालिक एवं लघु अवधि के कदम उठाने होंगे। 

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Pakistan Finance Minister Miftah Ismail warns of bad days ahead for country

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे