Israel-Hamas War: इजरायल सेना दक्षिण गाजा की ओर बढ़ी, हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,200 से अधिक हुई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 4, 2023 10:59 IST2023-12-04T10:56:14+5:302023-12-04T10:59:48+5:30
लगातार बमबारी झेल रहे गाजा के हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतक संख्या 15,200 के आंकड़े को पार कर गई है और मारे गये लोगों में 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं। हमास के साथ हफ्तेभर के संघर्ष विराम के बाद इजराइल ने नये सिरे से हमला तेज कर दिया है।

फाइल फोटो
Israel-Hamas War: इजरायली सेना ने रविवार को गाजा के दूसरे सबसे बड़े शहर खान यूनिस के अंदर और आसपास के और अधिक इलाकों को खाली करने का आदेश दिया। उत्तरी गाजा में हमले करने के बाद अब इजरायली सेना ने दक्षिण गाजा की ओर रुख कर लिया है। सेना का कहना है कि हमास के कई नेता वहां छिपे हुए हैं। इजरायल के जोरदार हवाई और जमीनी अभियान के केंद्र में रहे खान यूनिस और दक्षिणी शहर रफाह के साथ-साथ उत्तर के कुछ हिस्सों में रात भर और रविवार को ताबड़तोड़ बमबारी होने की सूचना मिली है।
दो महीने से जारी युद्ध के शुरुआती दिनों में इजरायली बलों ने नागरिकों को उत्तरी गाजा छोड़ने का आदेश दिया था, जिसके बाद क्षेत्र की 23 लाख आबादी में से कई लोग दक्षिण में फंसे हुए हैं। लड़ाई फिर से शुरू होने के बाद एक और अस्थायी संघर्ष विराम को लेकर वार्ता की उम्मीदें कम हो गई हैं। एक सप्ताह का संघर्ष विराम शुक्रवार को समाप्त हो गया था। इस दौरान गाजा में बंधक बनाए गए दर्जनों इजरायलियों व विदेशी नागरिकों और इजरायल द्वारा कैद किए गए फलस्तीनियों को रिहा किया गया।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शनिवार रात संबोधन में कहा, “हम तब तक युद्ध जारी रखेंगे जब तक कि हम इसके सभी लक्ष्य हासिल नहीं कर लेते। जमीनी कार्रवाई के बिना उन लक्ष्यों को हासिल करना असंभव है।”
लगातार बमबारी झेल रहे गाजा के हमास शासित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मृतक संख्या 15,200 के आंकड़े को पार कर गई है और मारे गये लोगों में 70 फीसदी महिलाएं और बच्चे हैं। हमास के साथ हफ्तेभर के संघर्ष विराम के बाद इजराइल ने नये सिरे से हमला तेज कर दिया है जिससे नागरिकों के और अधिक संख्या में हताहत होने को लेकर फिर से चिंता बढ़ गयी है। हालांकि, अमेरिका ने अपने सहयोगी देश इजराइल से कहा है कि वह नागरिकों की रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए। इजराइल ने शनिवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र पर कई हमले किये। सेना ने कहा कि उसने हवाई बमबारी, टैंक और अपनी नौसेना के जरिये इस दौरान हमास के 50 से अधिक ठिकानों पर हमला किया।
बता दें कि गाजा की पूरी आबादी (करीब 20 लाख लोग) क्षेत्र के दक्षिण हिस्से में सिमटकर रह गई है, जहां इजरायल ने युद्ध की शुरुआत पर अब लोगों से अनुरोध किया है कि वे दूसरे स्थानों पर जाएं। उत्तरी गाजा या पड़ोसी देश मिस्र में जाने में असमर्थ लोगों का एकमात्र रास्ता अब सिर्फ 220 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र के भीतर भटकना है। मिस्र ने चिंता जताई है कि फिर से युद्ध शुरू होने से फलस्तीनी उनके देश में घुसने का प्रयास कर सकते हैं।