Israel–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 18, 2024 04:38 PM2024-05-18T16:38:41+5:302024-05-18T16:39:58+5:30

जिन तीन लोगों का शव बरामद हुआ उनमें शनि लौक भी शामिल हैं जिनकी 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों द्वारा करने के बाद की वीडियो खूब वायरल हुई थी। शनि को यातना दी गई थी, कथित तौर पर बलात्कार किया गया और हत्या करने से पहले पीटा गया।

Israel–Hamas war German national Shani Louk 2 other hostages Bodies recovered in Gaza | Israel–Hamas war: शनि लौक का शव मिला, हत्या के बाद अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया था, गाजा से दो अन्य बंधकों के शव भी बरामद

जिन तीन लोगों का शव बरामद हुआ उनमें शनि लौक भी शामिल

Highlightsजिन तीन लोगों का शव बरामद हुआ उनमें शनि लौक भी शामिलउनके शव को अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया थाहमास के आतंकियों ने शनि लौक के साथ अमानवीय हिंसा की थी और उनके पैर तोड़ दिये थे

Israel–Hamas war: इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) का कहना है कि सैनिकों ने गाजा से तीन बंधकों के शव बरामद किए हैं। इसमें कहा गया है कि ये शव शनि लौक, अमित बुस्किला और इत्ज़ाक गेलेरेन्टर के थे। आईडीएफ ने कहा कि 7 अक्टूबर को उनकी हत्या कर दी गई और शरीर को गाजा ले जाया गया था। शव हमास की सुरंग में पाए गए। 7 अक्टूबर 2023 को हमास के बंदूकधारियों ने इज़रायल में घुसकर कत्लेआम किया था। हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे। वे 252 अन्य लोगों को बंधक के रूप में गाजा वापस ले गए।

इज़रायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस खबर को दिल तोड़ने वाली बताया है। उन्होंने कहा कि हम अपने सभी बंधकों, जीवित और मृत सभी को वापस ले आएंगे। आईडीएफ ने एक बयान में कहा कि रात भर के अभियान में शव बरामद कर लिए गए। सेना ने गाजा में हिरासत में लिए गए हमास के आतंकियों से मिली खुफिया जानकारी पर कार्रवाई की थी। 

जिन तीन पीड़ितों के शव मिले हैं उनको क्षिणी इज़रायल में नोवा फेस्टिवल के दौरान नरसंहार स्थल के पास एक चौराहे पर मार दिया गया था। इसके बाद हमास के लड़ाके शवों को ट्रक में डालकर गाजा ले गए। नोवा फेस्टिवल के दौरान हमास आतंकियों ने 360 से अधिक लोगों को मार दिया था। 250 के लगभग लोगों को बंधक बना कर गाजा ले गए थे जिनमें से लगभग 125 बंधकों का पता नहीं चल पाया है। अन्य को रिहा कर दिया गया है या बचा लिया गया है।


 
जिन तीन लोगों का शव बरामद हुआ उनमें शनि लौक भी शामिल हैं जिनकी 7 अक्टूबर को हमास के आतंकवादियों द्वारा करने के बाद की वीडियो खूब वायरल हुई थी। शनि को यातना दी गई थी, कथित तौर पर बलात्कार किया गया और हत्या करने से पहले पीटा गया। इसके बाद उनके शव को अर्धनग्न अवस्था में सड़कों पर घसीटा गया और ट्रक में डालकर प्रदर्शन किया गया। हमास के आतंकियों ने शनि लौक के साथ अमानवीय हिंसा की थी और उनके पैर तोड़ दिये थे। हमास ने उनके शव को महीनों तक एक निशानी और सौदेबाजी की वस्तु के रूप में रखा। 

Web Title: Israel–Hamas war German national Shani Louk 2 other hostages Bodies recovered in Gaza

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे