Israel–Hamas war: युद्धविराम के लिए तैयार हुआ हमास, इजरायल को शर्तें मंजूर नहीं, राफा में घुस सकते हैं इजरायली सेना के टैंक

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 7, 2024 10:28 AM2024-05-07T10:28:28+5:302024-05-07T10:29:30+5:30

उच्च स्तर की कूटनीतिक वार्ता से एक ऐसे समझौते के लिए आशा की किरण जगी थी जो कम से कम 7 महीने पुराने युद्ध में विराम ला सकता है।

Hamas accepts cease-fire Israel does not accept pushing ahead assault Gaza city of Rafah | Israel–Hamas war: युद्धविराम के लिए तैयार हुआ हमास, इजरायल को शर्तें मंजूर नहीं, राफा में घुस सकते हैं इजरायली सेना के टैंक

(फाइल फोटो)

Highlightsहमास ने सोमवार, 6 मई को मिस्र और कतर के संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लियाइज़रायल ने कहा है कि यह समझौता उसकी मूल मांगों को पूरा नहीं करता हैदक्षिणी गाजा शहर राफा पर हमले को आगे बढ़ा रहा है इज़रायल

Israel–Hamas war: फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने सोमवार, 6 मई को मिस्र और कतर के संघर्ष विराम प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। लेकिन इज़रायल ने कहा है कि यह समझौता उसकी मूल मांगों को पूरा नहीं करता है और वह दक्षिणी गाजा शहर राफा पर हमले को आगे बढ़ा रहा है। हालांकि इजरायल ने कहा है कि वह बातचीत जारी रखेगा। उच्च स्तर की कूटनीतिक वार्ता से एक ऐसे समझौते के लिए आशा की किरण जगी थी जो कम से कम 7 महीने पुराने युद्ध में विराम ला सकता है।

इज़रायल दक्षिणी गाजा के शहर राफा पर जमीनी हमले की योजना बना रहा है। इस कदम का संयुक्त राज्य अमेरिका ने कड़ा विरोध किया है और दुनिया के बाकी देशों ने चेतावनी दी है कि यह वहां शरण लेने वाले लगभग 14 लाख फिलिस्तीनियों के लिए विनाशकारी होगा। हमास ने संघर्ष विराम समझौते को अचानक स्वीकार कर लिया। इसके कुछ घंटे पहले ही इज़रा.ल ने राफा के पूर्वी इलाकों से लगभग 100,000 फिलिस्तीनियों को निकालने का आदेश दिया था।

इजरायली सेना ने कहा है कि वह पूर्वी राफा में हमास के खिलाफ "लक्षित हमले" कर रही थी। माना जाता है कि हमास ने राफा में ही बाकी बचे बंधकों को रखा हुआ है। इजरायल ने बंधकों की रिहाई के लिए जारी युद्धविराम समझौते की चर्चा में हमास को सीधी चेतावनी दी है। साथ ही ये भी कहा है कि अगर इतने समय में हमास किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा तो  वह राफा सैन्य अभियान को आगे बढ़ाएगा। 

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन और अन्य पश्चिमी अधिकारियों की कई चेतावनियों के बावजूद, नेतन्याहू ने गाजा में हमास के आखिरी गढ़ राफा में सैन्य आक्रमण शुरू करने की प्रतिज्ञा की है। बता दें कि युद्ध 7 अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा इज़रायल पर किए गए हमले के कारण शुरू हुआ था जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और 253 बंधक बनाए गए थे। इजरायल ने गाजा को नियंत्रित करने वाले हमास को खत्म करने की कसम खाई है। इस युद्ध के कारण 20 लाख से ज्यादा की आबादी विस्थापित हो चुकी है। 34,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं। 

Web Title: Hamas accepts cease-fire Israel does not accept pushing ahead assault Gaza city of Rafah

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे