Watch: गाजियाबाद में मासूम पर जर्मन शेफर्ड का जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

By अंजली चौहान | Published: April 30, 2024 11:14 AM2024-04-30T11:14:53+5:302024-04-30T11:16:46+5:30

सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहा है कि गाजियाबाद की अजनारा इंटीग्रिटी हाउसिंग सोसाइटी में कुत्ता अपनी साइकिल पर बैठी एक लड़की पर हमला कर रहा है।

Watch German Shepherd attacks innocent child in Ghaziabad narrowly escapes life case registered against owner | Watch: गाजियाबाद में मासूम पर जर्मन शेफर्ड का जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

Watch: गाजियाबाद में मासूम पर जर्मन शेफर्ड का जानलेवा हमला, बाल-बाल बची जान, मालिक के खिलाफ केस दर्ज

Viral Video:उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित अजनारा सोसायटी में एक पालतू कुत्ते ने बच्ची को अपना शिकार बनाया है। जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते द्वारा बच्ची पर हमला किए जाने का पूरा वाकया सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में कैद फुटेज अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग दंग रह गए। 

बताया जा रहा है कि घटना बुधवार की है जब सोसायटी में बच्ची साइकिल चला रही थी। छह वर्षीय लड़की सोसायटी में साइकिल चला ही रही होती है कि तभी कुत्ता उस पर हमला कर देता है। बच्ची की पहचान वान्या चौहान के रूप में हुई है, जब वह अजनारा इंटीग्रिटी हाउसिंग सोसाइटी में अपनी साइकिल पर बैठी थी। पट्टे से बंधे होने के बावजूद मालिक को जानवर को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।

वीडियो में वान्या को अपनी बाइक चलाते हुए दिखाया गया है जब कुत्ता उस पर झपट पड़ा। उसी समय, लड़की की मां नमिता चौहान उसे बचाने के लिए दौड़ीं और कुत्ते को उनकी बेटी को और नुकसान पहुंचाने से रोका। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दिख रहा है कि वान्या खुद को बचाने के लिए अपनी बाइक छोड़कर भाग जाती है।

फुटेज में नमिता एक सुरक्षा गार्ड से सहायता मांगती नजर आ रही है, जो कुत्ते के मालिक से बात करता नजर आ रहा है। इसके बाद, उसने अपने बेटे को उठाया, जो उसके साथ चल रहा था, अपनी बेटी को लेकर वहां से चली गई।

कुत्ते के मालिक के खिलाफ केस दर्ज 

जानकारी के अनुसार, इस हमले में बच्ची को शरीर पर चोटे आई है। हालांकि, बच्ची की मां नमिता चौहान ने इस घटना के बाद कुत्ते के मालिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। नमिता ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 289 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अपने बयान में उन्होंने कहा कि हमले के दौरान कुत्ते ने थूथन नहीं पहना हुआ था।

इसके अलावा, उन्होंने आरोप लगाया कि कुत्ते ने उनके एक साल के बेटे को भी निशाना बनाया, हालांकि यह वायरल वीडियो में कैद नहीं हुआ। नमिता ने मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया जब उसके कुत्ते ने उसकी बेटी पर हमला किया। नमिता ने मांग की कि निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सोसायटी परिसर से कुत्ते को हटाने जैसे आवश्यक कदम उठाए जाएं।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रवि कुमार ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

Web Title: Watch German Shepherd attacks innocent child in Ghaziabad narrowly escapes life case registered against owner

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे