Viral Video: सड़क पर इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए नाच रहे पुलिसकर्मी की वीडियो वायरल, लोग भड़के, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 18, 2024 05:48 PM2024-05-18T17:48:52+5:302024-05-18T17:51:15+5:30

हाल हीं में मुंबई के एक पुलिसकर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ड्यूटी के दौरान रील बनाने के लिए पुलिसकर्मी की भारी आलोचना हो रही है।

Viral Video Mumbai policeman dancing on the road to make Instagram reel | Viral Video: सड़क पर इंस्टाग्राम रील बनाने के लिए नाच रहे पुलिसकर्मी की वीडियो वायरल, लोग भड़के, देखिए

(स्क्रीनशॉट)

Highlightsरील बनाने के लिए नाच रहे पुलिसकर्मी की वीडियो वायरलपीछे सड़के पर चल रहे लोग इस दृश्य को देख रहे हैंड्यूटी के दौरान रील बनाने के लिए पुलिसकर्मी की भारी आलोचना हो रही है

Viral Video: इंस्टाग्राम रील बनाना अब शौक से ज्यादा बीमारी बनता जा रहा है। सड़क पर अचानक कहीं भी नाचना शुरू कर देने वाले युवाओं की तो छोड़िये ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले भी इससे अछूते नहीं हैं। हाल हीं में मुंबई के एक पुलिसकर्मी द्वारा ड्यूटी के दौरान इंस्टाग्राम रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ड्यूटी के दौरान रील बनाने के लिए पुलिसकर्मी की भारी आलोचना हो रही है।

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर साझा किए गए वीडियो में वर्दी पहने एक पुलिस अधिकारी एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ अपने फोन पर व्यस्त दिख रहा है। कुछ ही सेकंड में एक आदमी आता है और पुलिसकर्मी का फोन छीन लेता है। अधिकारी शुरू में डरा हुआ और हैरान होने का नाटक करता है लेकिन बाद में उस व्यक्ति के साथ उत्तराखंडी भाषा में इंदर आर्य द्वारा गाए गए गीत "गुलाबी शरारा" पर नृत्य करता है। 

पीछे सड़के पर चल रहे लोग इस दृश्य को देख रहे हैं, कुछ लोग इस कृत्य को अपने फोन पर रिकॉर्ड भी कर रहे हैं। हालाँकि, जिस चीज़ ने सभी का ध्यान खींचा, वह थी बिना हेलमेट के स्कूटर पर पीछे से गुजरता एक युवक। जिस अकाउंट से ये  वीडियो साझा किया गया है उसे  522.7K से अधिक बार देखा गया है। यूजर्स ने पुलिस वाले के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इस वीडियो पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आई हैं। जिस अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया गया है उस पर मजाकिया लहजे में लिखा गया है कि आप रील बना लो तब तक मैं पीछे से बिना हेलमेट के निकल जाता हूं। कुछ यूजर्स ने लिखा है कि रील बनाने के चक्कर में 2000 का नुकसान हो गया। 

बता दें कि मुंबई के एक अन्य पुलिस अधिकारी अमोल कांबले अपने डांस के लिए ही प्रसिद्ध हैं। उन्हें डांसिंग पुलिस कहा जाता है। हाल ही में अमोल कांबले और जर्मन टिकटॉक स्टार नोएल रॉबिन्सन ने कोलैब वीडियो बनाई थी। रॉबिन्सन मुंबई के आसपास फिल्माए गए अपने लोकप्रिय नृत्य वीडियो के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने  रेमा और सेलेना गोमेज़ के हिट गीत काम डाउन पर 
कांबले के साथ मिलकर काम किया।

Web Title: Viral Video Mumbai policeman dancing on the road to make Instagram reel

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे