Viral Video: रनवे पर घिसटता रह कार्गो प्लेन, नहीं खुला फ्रंट लैंडिंग गियर, कैमरे में कैद हुआ भयानक वीडियो, देखिए

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 8, 2024 03:47 PM2024-05-08T15:47:44+5:302024-05-08T15:50:23+5:30

ऐसे मामलों में देखा जाता है कि विमान में आग लग जाती है लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। अनादोलु एजेंसी के अनुसार विमान पेरिस से इस्तांबुल जा रहा था। अपनी उड़ान के आखिरी चरण में पायलटों को एहसास हुआ कि फ्रंट लैंडिंग गियर में खराबी है

Viral Video a cargo plane made an emergency landing at Istanbul Airport Boeing 767 FedEx Express | Viral Video: रनवे पर घिसटता रह कार्गो प्लेन, नहीं खुला फ्रंट लैंडिंग गियर, कैमरे में कैद हुआ भयानक वीडियो, देखिए

विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी

Highlightsइस्तांबुल हवाई अड्डे पर एक विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ीविमान का फ्रंट लैंडिंग गियर खराब हो गयाविमान ने रनवे पर घिसटते हुए लैंडिंग की

Viral Video: तुर्कीये के इस्तांबुल हवाई अड्डे पर एक विमान को आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। एक मालवाहक विमान का फ्रंट लैंडिंग गियर खराब हो गया जिसके कारण विमान ने रनवे पर घिसटते हुए लैंडिंग की। भारी भरकम कार्गो प्लेन के घिसटते हुए लैंड करने का भयानक वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

हालांकि राहत की बात ये रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ और चालक दल को विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। तुर्कीये के परिवहन और बुनियादी ढांचा मंत्री ने विमान में सवार सभी लोगों के सुरक्षित होने की जानकारी दी। 

जानकारी के अनुसार ये विमान फेडएक्स एक्सप्रेस का बोइंग 767 था। विमान ने जब लैंडिंग की कोशिश की तब इसके आगे के लैंडिंग गियर नहीं खुले। हालांकि पॉयलट के पास कोई चारा नहीं था। पॉयलट ने  बैक लैंडिंग गियर का इस्तेमाल किया और रनवे की तरफ आगे बढ़ा। विमान फ्रंट लैंडिंग गियर न खुलने की वजह से बहुत देर तक जमीन पर घिसटता रहा।

ऐसे मामलों में देखा जाता है कि विमान में आग लग जाती है लेकिन गनीमत रही कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। अनादोलु एजेंसी के अनुसार विमान पेरिस से इस्तांबुल जा रहा था। अपनी उड़ान के आखिरी चरण में पायलटों को एहसास हुआ कि फ्रंट लैंडिंग गियर में खराबी है और यह नहीं खुलेगा। पायलटों ने इस्तांबुल हवाई अड्डे पर यातायात नियंत्रण टावर को सूचित किया और टावर से मार्गदर्शन लेकर उतरे।

ट्रांसपोर्टेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपने बयान में कहा कि हवाई अड्डे के बचाव और अग्निशमन टीमों ने लैंडिंग से पहले रनवे पर आवश्यक तैयारी कर ली थी। वीडियो फ़ुटेज में चिंगारी उड़ती हुई और धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी हुई लेकिन कोई भी घायल नहीं हुआ और चालक दल ने विमान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाद में उस रनवे को बंद कर दिया गया और कार्गो प्लेन को वहां से हटाया गया। 

Web Title: Viral Video a cargo plane made an emergency landing at Istanbul Airport Boeing 767 FedEx Express

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे