राजस्थान: विधायक ओम प्रकाश हुड़ला बने 'मोची', टेंट लगाकर लोगों के पॉलिश किए जूते, वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Published: October 3, 2023 10:28 AM2023-10-03T10:28:05+5:302023-10-03T10:35:04+5:30

 हुड़ला पूर्व बीजेपी नेता भी रहे हैं। 2018 के चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने जब उनका टिकट काटा तो हुड़ला ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद निर्दलीय मैदान में उतरे और जीत हासिल की।

Rajasthan MLA Om Prakash Hoodla polished people's shoes video goes viral | राजस्थान: विधायक ओम प्रकाश हुड़ला बने 'मोची', टेंट लगाकर लोगों के पॉलिश किए जूते, वीडियो वायरल

फोटोः वीडियो स्क्रीनशॉट

Highlightsविधायक ओम प्रकाश हुड़ला के इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। विधायक द्वारा लोगों के जूते पॉलिश करने के लिए बकायदा टेंट लगाया गया था।

दौसाः राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी तेज हो गई है। इस बीच महुआ से निर्दलीय विधायक ओम प्रकाश हुड़ला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह लोगों के जूते पॉलिश करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की खूब चर्चा हो रही है। वीडियो में विधायक हुड़ला एक लोगों के बीच घिरे हुए हैं और एक बुजुर्ग के जूते पॉलिश कर उसे पहनाते दिखाई दे रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि विधायक द्वारा लोगों के जूते पॉलिश करने के लिए बकायदा टेंट लगाया गया था। यह घटना गांधी जयंती की है। 2 अक्टूबर की शाम महुआ पुलिस थाने के सामने टेंट लगाया गया और विधायक द्वारा जूते पॉलिश को लेकर बैनर भी लगाया गया।

गौरतलब है कि ओम प्रकाश हुड़ला का मोची अवतार में पहले भी दिख चुके हैं। वह अपने मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के काम कर चुके हैं। कभी उन्होंने सब्जी बेची तो कभी किसान की फसल काटते नजर आ चुके हैं।

जूते पॉलिश करने को लेकर विधायक हुड़ला ने कहा कि हम कार्यकर्ता और जनता को ये अहसास दिलाना चाहते हैं कि विधायक छोटा होता है, मतदाता बड़ा होता है। मतदाता और कार्यकर्ता का विधायक सेवक होता है।

बता दें कि हुड़ला पूर्व बीजेपी नेता भी रहे हैं। 2018 के चुनाव से ठीक पहले पार्टी ने जब उनका टिकट काटा तो हुड़ला ने इस्तीफा दे दिया। इसके बाद निर्दलीय मैदान में उतरे और जीत हासिल की। हुड़ला ने 2013 के विधानसभा चुनाव में किरोड़ीलाल मीणा की पत्नी गोलमा देवी को करीब 16 हजार वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की थी।

राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 15 दिसंबर से चुनाव कराया जा सकता है। पिछला विधानसभा चुनाव दिसंबर 2018 में हुआ था।

Web Title: Rajasthan MLA Om Prakash Hoodla polished people's shoes video goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे