केदारनाथ में पीएम मोदी को लोगों की सलाह- 'भगवान शिव प्रक्रट हो तो अमर होने का वरदान मांग लेना, विपक्ष की उड़ जाएगी नींद'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 18, 2019 06:09 PM2019-05-18T18:09:31+5:302019-05-18T18:09:31+5:30

पीएम नरेन्द्र मोदी का केदारनाथ चुनाव के वक्त जाना सोशल मीडिया को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग पीएम को ट्रोल कर रहे हैं।  #ModiInKedarnath, #Kedarnath, #mutemodi ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है। 

PM narendra modi kedarnath visit social media reactions photos viral | केदारनाथ में पीएम मोदी को लोगों की सलाह- 'भगवान शिव प्रक्रट हो तो अमर होने का वरदान मांग लेना, विपक्ष की उड़ जाएगी नींद'

केदारनाथ में पीएम मोदी को लोगों की सलाह- 'भगवान शिव प्रक्रट हो तो अमर होने का वरदान मांग लेना, विपक्ष की उड़ जाएगी नींद'

Highlightsपीएम मोदी शनिवार रात केदारनाथ में ही रूकेंगे और अगले दिन रविवार को बद्रीनाथ जाएंगे। पीएम के केदारनाथ दौरे को देखते हुए पहले ही सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी। 

लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार (18 मई) को केदारनाथ पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी ने पूजा-अर्चना की और उसके बाद केदारनाथ की पवित्र गुफा में साधना के लिए पैदल पहाड़ों पर चढ़ाई की। खबरों के मुताबिक पीएम मोदी आज रात भर केदारनाथ की गुफा में योग साधना करेंगे। लेकिन पीएम मोदी का केदारनाथ चुनाव के वक्त जाना सोशल मीडिया को रास नहीं आया। सोशल मीडिया पर लोग पीएम को ट्रोल कर रहे हैं।  #ModiInKedarnath, #Kedarnath, #mutemodi ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है। 

इन हैशटैग के साथ पीएम मोदी की लोग आलोचना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि पीएम मोदी बिना कैमरे और लाइमलाइट में आए एक दिन भी नहीं रह सकते हैं। हालांकि पीएम मोदी का गढ़वाली पोशाक में और पहाड़ी टोपी पहनना लोगों के द्वारा पंसद किया जा रहा है। 

गुफा में पहुंचने के बाद की पहली तस्वीर पीएम मोदी की सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पीएम की साधना करते हुए तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने चुटकी लेना शुरू कर दी। 

एक  यूजर ने लिखा, ''मैं उसके बिना रह सकता हूं। लेकिन नरेंद्र मोदी एक घंटा भी कैमरे के बिना नहीं रह सकते...''

एक यूजर ने लिखा, ''मोदी को कोई भी रोक नहीं सकता है। उनको पता है कि एक भी शब्द कहे बगैर कैंपन कैसे करना है।''

एक यूजर ने लिखा, ''नरेंद्र मोदी अपने कैमरामैन के साथ साधना कर रहे हैं। 2019 लोकसभा चुनाव के बाद अपने नए जीवन के लिए कमर कस रहे हैं।''

वहीं, एक यूजर ने लिखा, ''भगवान के नाम पर ये क्या है? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पहले एक टोपी पहनकर केदारनाथ मंदिर में लाल कालीन पर चलते हैं। फिर वह एक गुफा में चुपचाप कैमरे के साथ बैठ जाते हैं। दोस्तों ये नकली है।''

एक यूजर ने लिखा है, ''बड़े ही शांत वातावरण में बहुत ही तन्मयता के साथ इस देश के प्रधानमंत्री जी अपनी #candid फोटो निकलवाते हुए। अरे भाई गुफा में जाकर नौटंकी करने की जरूरत ही क्या थी! पब्लिक आपको अच्छे से जानती ही है।''  

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, 'मोदी जी अगर शंकर भगवान प्रकट हो जाए तो अमर होने का वरदान मांग लेना। विपक्ष की नींद हराम हो जाएगी'

देखिए कुछ और मजेदार ट्वीट 


पीएम मोदी शनिवार रात केदारनाथ में ही रूकेंगे और अगले दिन रविवार को बद्रीनाथ जाएंगे। दूसरी ओर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गुजरात में सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। केदारनाथ 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। पीएम के केदारनाथ दौरे को देखते हुए पहले ही सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई थी। 

Web Title: PM narendra modi kedarnath visit social media reactions photos viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे