'मेरी बेटी रोजाना कमाती है ₹1.8 लाख..', सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, 'क्रिकेट के भगवान' की आई प्रतिक्रिया

By आकाश चौरसिया | Published: January 15, 2024 02:20 PM2024-01-15T14:20:24+5:302024-01-15T14:24:13+5:30

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने फॉलोअर्स को वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो पर सतर्क किया है। उन्होंने शख्त लहजे में कहा कि उनका वायरल हुए वीडियो में वो नहीं है बल्कि इसे तकनीक द्वारा छेड़छाड़ करके बनाया गया है। 

My daughter earns 1.8 lakh per month and Sachin Tendulkar videos goes viral | 'मेरी बेटी रोजाना कमाती है ₹1.8 लाख..', सचिन तेंदुलकर का डीपफेक वीडियो हुआ वायरल, 'क्रिकेट के भगवान' की आई प्रतिक्रिया

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)

Highlightsसचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने फॉलोअर्स को वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो पर किया सतर्क उन्होंने शख्त लहजे में फॉलोअर्स को सचेत किया इस बात का खंडन खुद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर किया है

नई दिल्ली: मास्टर बलास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोमवार को अपने फॉलोअर्स को वायरल हो रहे डीपफेक वीडियो पर सतर्क किया है। उन्होंने शख्त लहजे में कहा कि उनका वायरल हुए वीडियो में वो नहीं है बल्कि इसे तकनीक द्वारा छेड़छाड़ करके बनाया गया है। 

इस वीडियो में सचिन तेंदुलकर एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में ये भी कहते नजर आ रहे सचिन की इस ऐप का प्रयोग उनकी बेटी भी कर रही है। यही नहीं इस तरीके से उनकी बेटी एक अच्छी इनकम जनरेट कर रही है। 

लेकिन, वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि तेंदुलकर की आवाज और उनके चेहरे से छेड़छाड़ हुई है। यह पूरी तरह से सच्चाई से परे हैं, इस बात का खंडन खुद सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर किया है। 

तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर लिखा, यह वीडियो पूरी तरह से फेक है। इसे आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है और इसका उपयोग गलत उद्देश्य को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने सभी से निवेदन करते हुए कहा है कि इस तरह के वीडियो, विज्ञापन और एप्स को सोशल मीडिया साइट्स पर रिपोर्ट करें। 

उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सर्तक होने की जरुरत है और जिम्मेदारी से आयी शिकायत का निस्तारण भी तुरंत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि तेजी से की गई कार्रवाई कहीं न कहीं इस तरह के डीपफेक वीडियो और फैल रही गलत जानकारी को रोकेगी। 

Web Title: My daughter earns 1.8 lakh per month and Sachin Tendulkar videos goes viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे