बंदरों को भागने के लिए मेट्रो स्टेशन पर तैनात किए गए लंगूर, लोगों ने कहा - ये क्या है भाई

By दीप्ती कुमारी | Published: October 31, 2021 09:43 PM2021-10-31T21:43:18+5:302021-10-31T21:50:49+5:30

सोशल मीडिया पर एख लंगूर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर रखवाली कर रहा था । लंगूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

langurs deployed at metro stations to drive away monkeys people said is this true | बंदरों को भागने के लिए मेट्रो स्टेशन पर तैनात किए गए लंगूर, लोगों ने कहा - ये क्या है भाई

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsबंदरों को भागने के लिए लखनऊ मेट्रो स्टेशन पर तैनात किए गए लंगूरबैठकर कर रहा था रखवालीलोगों ने कहा कि भाई ये क्या बात हुई है

मुंबई : बंदर बहुत ही नटखट और शरारती जानवर होते हैं लेकिन साथ ही वे बेहद प्यारे और इंसानों के अच्छे दोस्त भी होते हैं । अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है , जिसमें लंगूर मेट्रो स्टेशन की रखवाली करते नजर आ रहा है । यह वीडियो देखकर लोग बहुत हंस भी रहे हैं । 

अभी हाल ही में  लखनऊ के मेट्रो स्टेशन बंदरों  के घर बन चुके हैं और इनसे छुटकारा पाने के लिए लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं । अब इस समस्या से निजात पाने के लिए स्टेशनों पर  को तैनात कर दिया गया है । लंगूर और बंदर कभी साथ नहीं रहते हैं । इस लंगूर को देखकर लोगों को डर भी लग रहा है । 

एक जानकारी जो आपको देना चाह रहा था । वो ये था कि जो तस्वीर आप सोशल मीडिया पर देख रहे हैं, वो बस एक कटआउट है, जो लंगूर की तरह है । इसे बस डराने के लिए रखा गया है । इस तरह के कटआउट को देखकर बंदर डरेंगे । वो चाह कर भी मेट्रो स्टेशन में नहीं आएंगे ।
 

Web Title: langurs deployed at metro stations to drive away monkeys people said is this true

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे