Khandwa Video: 'मोदी की मुहिम रंग लाई', पिता ने किया नन्ही बिटिया का ऐसे स्वागत, वीडियो वायरल

By धीरज मिश्रा | Published: March 29, 2024 05:30 PM2024-03-29T17:30:02+5:302024-03-29T17:32:07+5:30

Khandwa Video: पीएम मोदी ने साल 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम शुरू की। सालों साल बीजेपी इस मुहिम का प्रचार-प्रसार भी करती रही है।

Khandwa Video Viral mp baby girl celebrate dance video family | Khandwa Video: 'मोदी की मुहिम रंग लाई', पिता ने किया नन्ही बिटिया का ऐसे स्वागत, वीडियो वायरल

Photo credit twitter

Highlightsमोदी की मुहिम रंग लाई, एक पिता ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ का दिया संदेशएंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया, फिर घर पहुंची बिटिया सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Khandwa Video: पीएम मोदी ने साल 2014 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम शुरू की। सालों साल बीजेपी इस मुहिम का प्रचार-प्रसार भी करती रही है। अब मोदी की 10 साल पुरानी मुहिम भी रंग लाने लगी है। दरअसल, एक पिता ने अपनी बेटी के जन्म पर अपार क्षमता में अपनी खुशी जाहिर की। इस पिता की खुशी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जब बेटी को अस्पताल से घर ले जाना था तो उसने एंबुलेंस को फूलों से सजाया। एंबुलेंस जब दुल्हन की तरह तैयार हो गई तो इसमें अपनी पत्नी और बेटी को बिठाया।

इसके बाद दुल्हन की तरह सजी एंबुलेंस बच्ची को लेकर गांव पहुंची। गांव में बच्ची का स्वागत भव्य तौर पर किया गया। वहीं, कुछ लोगों ने इस दौरान वीडियो बना ली। साथ ही सोशल मीडिया पर शेयर की। बेटी के लिए पिता का यह अटूट प्यार देखकर लोग भी अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा कि आज के दौर में जहां लोग बेटों की चाहत में बेटियों को गर्भ में ही मार देते हैं। ऐसे में इस व्यक्ति ने समाज को एक संदेश दिया है कि बेटी-बेटा में कोई फर्क नहीं होता है। दोनों एक समान हैं।

चलिए जानते हैं कौन हैं बेटी का स्वागत करने वाले पिता 
बेटी का भव्य स्वागत करने वाले पिता का नाम सौरभ भार्गव है। यह खंडवा के रांझनी गांव के रहने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सौरभ की पत्नी ने एक सरकारी अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया। घर में बेटी का जन्म सुनने की खबर के बाद परिवार के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए 108 नंबर एंबुलेंस को दुल्हन की तरह सजाया। इस गाड़ी में ही नवजात को घर तक लाया गया। इधर, ढोल-ताशे बजाए जा रहे थे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आप भी देखिए।

Web Title: Khandwa Video Viral mp baby girl celebrate dance video family

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे