Indian Institute of Technology Madras: पूर्व छात्रों, कॉरपोरेट्स और व्यक्तिगत परोपकारी दानदाताओं से 231 करोड़ रुपये की ‘ऐतिहासिक’ राशि जुटाई, आईआईटी मद्रास ने तोड़े रिकॉर्ड
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2023 09:56 PM2023-06-19T21:56:33+5:302023-06-19T21:57:37+5:30
Indian Institute of Technology Madras: वित्त वर्ष 22 में 131 करोड़ रुपये की तुलना में धन जुटाने में साल-दर-साल 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
Indian Institute of Technology Madras: तमिलनाडु में स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने 2022-23 के दौरान अपने पूर्व छात्रों, कॉरपोरेट्स एवं व्यक्तिगत परोपकारी दानदाताओं से 231 करोड़ रुपये की राशि जुटाई है। संस्थान ने सोमवार को इसकी जानकारी दी ।
आईआईटी मद्रास ने अपनी संबद्ध संस्थाओं के साथ यह ‘ऐतिहासिक’ राशि जुटाई है और यह सामाजिक रूप से प्रासंगिक परियोजनाओं को लागू करने के लिए संस्थान द्वारा एक वित्तीय वर्ष में जुटाई गई सबसे बड़ी राशि है। संस्थान की ओर से यहां जारी बयान में कहा गया है, ‘‘वित्त वर्ष 22 में 131 करोड़ रुपये की तुलना में धन जुटाने में साल-दर-साल 76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।
संस्थान को एक करोड़ रुपये से अधिक का दान देने वाले दानदाताओं की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 64 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।’’ इसमें कहा गया है कि पिछले 10 वर्षों में जुटाई गई कुल धनराशि 45 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ी है।
ये सीएसआर फंड और भारत के साथ-साथ बहुराष्ट्रीय कॉर्पोरेट फर्मों के अनुदान के अतिरिक्त थे। देश भर से पूर्व छात्रों और व्यक्तिगत दाताओं ने अकेले विश्व स्तर पर संस्थान के विकास के लिए लगभग 96 करोड़ रुपये का योगदान दिया।