देखें वीडियो: पूजा-पाठ व अन्य अनुष्ठान के लिए केरल के मंदिर में लाया गया भारत का पहला रोबोटिक हाथी, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़

By आजाद खान | Published: February 28, 2023 11:47 AM2023-02-28T11:47:49+5:302023-02-28T12:09:14+5:30

इस रोबोटिक हाथी का वीडियो पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) द्वारा शेयर किया गया है। इस पर पेटा ने कहा है कि इस पहल से असली हाथियों के पुनर्वास एवं उन्हें क्रूरता से बचाने में मदद मिलेगी।

India first robotic elephant brought to Kerala temple for worship other rituals huge crowd gathered to see video | देखें वीडियो: पूजा-पाठ व अन्य अनुष्ठान के लिए केरल के मंदिर में लाया गया भारत का पहला रोबोटिक हाथी, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भारी भीड़

फोटो सोर्स: Twitter @PetaIndia

Highlightsकेरल के एक मंदिर में रोबोटिक हाथी को लाया गया है। यह हाथी आम हाथियों की तरह मंदिर के का हर काम करेगा। ऐसे में इसे देखने आए लोगों ने हाथी को सामने देख तालियां बजाने लगे।

तिरुवनंतपुरम: केरल के एक मंदिर में रोबोटिक या मैकेनिकल हाथी को देवता को समर्पित किया गया है। ऐसे में इस हाथी को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह मंदिर के पूजा-पाठ और अन्य अनुष्ठानों में मदद करेगा। 

दरअसल, केरल के ज्यादातर मंदिरो में पूजा और अनुष्ठान के लिए हाथियों का इस्तेमाल होता है, ऐसे में केरल के एक मंदिर ने असली हाथी के बजाय रोबोटिक हाथी को इस्तेमाल करने का फैसला लिया है। इस फैसले के तहत रोबोटिक हाथी को यहां लाया गया है कि जो मंदिर के हर पूजा और अनुष्ठान में अपना योगदान देगा। 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, केरल के त्रिशूर जिले में इरिंजडाप्पिल्ली श्री कृष्ण मंदिर ने एक प्रतिज्ञा ली है कि वे मंदिर के पूजा-पाठ के लिए किसी भी तरह के जानवर को इस्तेमाल नहीं करेंगे। ऐसे में इस प्रतिज्ञा को देखते हुए मंदिर में यह रोबोटिक हाथी को लाया गया है। 

बताया जा रहा है कि यह मैकेनिकल हाथी हर वह काम करेगा जो असली हाथी मंदिर में रहकर करता था। ऐसे में हर रोज के पूजा-पाठ से लेकर अन्य अनुष्ठान में भी इस हाथी की मदद ली जाएगी। आपको बता दें कि केरल में हाथियां किराए पर भी मिलती है, ऐसे में मंदिरों द्वारा किराए पर ये हाथियां ली जाती है।  

पेटा ने जारी किया है वीडियो

इस रोबोटिक हाथी का नाम इरिन्जादप्पिल्ली रमन है जिसे त्रिशूर जिले में इरिंजडाप्पिल्ली श्री कृष्ण मंदिर में लाया गया है। आपको बता दें कि जानवरों पर क्रूरता के विरोध में खड़ी रहने वाली संस्था पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने भारतीय अभिनेत्री पार्वती थिरुवोथु (Parvathy Thiruvothu) के साथ मिलकर ‘नादयिरुथल’ समारोह का आयोजन किया गया था। 

इस दौरान पेटा ने रोबोटिक हाथी का छोटा सा क्लिप भी जारी किया है जिसमें हाथी को देखा जा सकता है। इस पर पेटा का कहना है कि मंदिर के इस पहल से राज्य में असली हाथियों के पुनर्वास हो पाएगा और इससे जानवर क्रूरता से भी बच पाएंगे। यही नहीं पेटा ने हाथियों के कैद पर रखने पर बोलते हुए कहा है कि इससे उन्हें अब कैद से भी आजादी मिलेगी। इस वीडियो को पेटा द्वारा जारी किया गया है। 
 

Web Title: India first robotic elephant brought to Kerala temple for worship other rituals huge crowd gathered to see video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे