हरियाणा: जी20 सम्मेलन के लिए गुरुग्राम में लगाए गए गमलों की चोरी, लक्जरी कार में पौधे ले जाता दिखा शख्स; वीडियो वायरल

By अंजली चौहान | Published: February 28, 2023 05:12 PM2023-02-28T17:12:19+5:302023-02-28T17:16:09+5:30

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लोग एक लक्जरी कार में सवार होकर आते हैं और अपनी कार में सड़क किनारे के गमलों को रख लेते हैं।

Haryana Pots planted in Gurugram for G20 conference stolen man seen carrying saplings in luxury car video viral | हरियाणा: जी20 सम्मेलन के लिए गुरुग्राम में लगाए गए गमलों की चोरी, लक्जरी कार में पौधे ले जाता दिखा शख्स; वीडियो वायरल

photo credit: twitter

Highlightsगुरुग्राम में सड़कों से गमले चुराने का वीडियो वायरल जी20 सम्मेलन में सुंदरता के लिए लगाए गए गमलों को लक्जरी कार में आए लोगों ने चुराया घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है

गुरुग्राम: हरियाणा में आयोजित जी20 कार्यक्रम के लिए सड़कों पर लगाए गए गमलों की चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुरुग्राम में 1-3 मार्च को होने वाली जी20 देशों की मीटिंग से पहले ही कथित गमले चौरी का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देख यूजर्स हैरान है और वीडियो में दिख रहे लोगों की कड़ी अलोचना कर रहे हैं। 

सड़क किनारे से गमले उठाते दिखें दो लोग 

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लोग एक लक्जरी कार में सवार होकर आते हैं और अपनी कार में सड़क किनारे के गमलों को रख लेते हैं। एक के बाद एक दोनों लोग कई गमलों को अपनी कार में रखकर वहां से चले जाते हैं।

एक मिनट की क्लिप में गुरुग्राम के शंकर चौक पर वीआईपी नंबर प्लेट के साथ अपनी कार में गमले रख रहे हैं। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। कई यूजर्स वीडियो को देख मजाक उड़ा रहे हैं वही, कई शख्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। 

एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "शर्मनाक, अथॉरिटी को शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने महंगी गाड़ी की नंबर प्लेट पर प्रकाश डालते हुए कमेंट किया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 40 लाख की गाड़ी और पौधों के लिए 40 रुपये भी नहीं है....

ऐसे ही तमाम यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स किए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया है।

विकास प्राधिकरण ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई 

गुरुग्राम में गमले चुराने का वीडियो सामने आने के बाद शहर के विकास प्राधिकरण ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। समाचार एजेंसी एएनआई को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सीईओ एसके चहल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Web Title: Haryana Pots planted in Gurugram for G20 conference stolen man seen carrying saplings in luxury car video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे