हरियाणा: जी20 सम्मेलन के लिए गुरुग्राम में लगाए गए गमलों की चोरी, लक्जरी कार में पौधे ले जाता दिखा शख्स; वीडियो वायरल
By अंजली चौहान | Updated: February 28, 2023 17:16 IST2023-02-28T17:12:19+5:302023-02-28T17:16:09+5:30
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लोग एक लक्जरी कार में सवार होकर आते हैं और अपनी कार में सड़क किनारे के गमलों को रख लेते हैं।

photo credit: twitter
गुरुग्राम: हरियाणा में आयोजित जी20 कार्यक्रम के लिए सड़कों पर लगाए गए गमलों की चोरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गुरुग्राम में 1-3 मार्च को होने वाली जी20 देशों की मीटिंग से पहले ही कथित गमले चौरी का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देख यूजर्स हैरान है और वीडियो में दिख रहे लोगों की कड़ी अलोचना कर रहे हैं।
सड़क किनारे से गमले उठाते दिखें दो लोग
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो लोग एक लक्जरी कार में सवार होकर आते हैं और अपनी कार में सड़क किनारे के गमलों को रख लेते हैं। एक के बाद एक दोनों लोग कई गमलों को अपनी कार में रखकर वहां से चले जाते हैं।
एक मिनट की क्लिप में गुरुग्राम के शंकर चौक पर वीआईपी नंबर प्लेट के साथ अपनी कार में गमले रख रहे हैं। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं। कई यूजर्स वीडियो को देख मजाक उड़ा रहे हैं वही, कई शख्स पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
#G20 के सौंदर्यीकरण के "चिंदी चोर"
— Raj Verma-Journalist🇮🇳 (@RajKVerma4) February 27, 2023
गुरुग्राम में शंकर चौक पर #Kia कार सवार ने दिनदहाड़े पौधों के गमले उड़ाए ।।@gurgaonpolice@DC_Gurugram@cmohry@MunCorpGurugram@OfficialGMDA@TrafficGGMpic.twitter.com/aeJ2Sbejon
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "शर्मनाक, अथॉरिटी को शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। एक अन्य यूजर ने महंगी गाड़ी की नंबर प्लेट पर प्रकाश डालते हुए कमेंट किया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि 40 लाख की गाड़ी और पौधों के लिए 40 रुपये भी नहीं है....
ऐसे ही तमाम यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट्स किए हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैल गया है।
विकास प्राधिकरण ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई
गुरुग्राम में गमले चुराने का वीडियो सामने आने के बाद शहर के विकास प्राधिकरण ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है। समाचार एजेंसी एएनआई को गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के संयुक्त सीईओ एसके चहल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।