Bengaluru: प्यास बुझाने के लिए किचन में घुसा बंदर, ऐसे मिटी प्यास, देखें वीडियो

By धीरज मिश्रा | Published: April 25, 2024 04:51 PM2024-04-25T16:51:36+5:302024-04-25T17:00:53+5:30

Bengaluru monkey drink water: बेंगलुरु इन दिनों पानी के संकट से जूझ रहा है। रोज आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आ जाती है जिसमें इंसान पानी की समस्याओं पर अपनी मन की बात कर रहा है।

Bengaluru monkey drink water purifier video viral | Bengaluru: प्यास बुझाने के लिए किचन में घुसा बंदर, ऐसे मिटी प्यास, देखें वीडियो

Photo credit twitter

Highlightsपानी पीने के लिए घरों में घुस रहे हैं जानवर सोशल मीडिया पर जारी वीडियो में प्यूरीफायर से पानी पीता दिखा बंदर बेंगलुरु जल संकट ने इंसानों से ज्यादा जानवरों को प्रभावित किया है

Bengaluru monkey drink water:बेंगलुरु इन दिनों पानी के संकट से जूझ रहा है। रोज आए दिन कोई न कोई वीडियो सामने आ जाती है जिसमें इंसान पानी की समस्याओं पर अपनी मन की बात कर रहा है तो कही पर पीने के पानी के लिए लंबी-लंबी कतार लगी हुई है। लोगों को महंगे दामों पर बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है। वहीं, पानी की कमी से सिर्फ यहां पर इंसान ही परेशान नहीं हैं, बल्कि, जानवर भी परेशान हो रहे हैं। जानवरों को भी पानी नहीं मिल रहा है। इसका जीता जागता सबूत यह वीडियो दे रहा है। सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो में एक प्यासा बंदर पानी पीने के लिए एक घर के किचन में घुस जाता है।

वह प्यूरीफायर में मुंह लगातार पानी पीने की जद्दोजहद करता है। सोशल मीडिया पर अक्षत नाम के यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। अक्षत ने वीडियो शेयर कर केपशन में लिखा कि पानी की प्यास बुझाने के लिए बंदर पानी की तलाश में रसोई की खिड़कियों से प्रवेश कर रहे हैं। बेंगलुरु जल संकट ने इंसानों से ज्यादा जानवरों को प्रभावित किया है।

आइए, उनकी मदद के लिए भी जल संरक्षण करें। सोशल मीडिया पर पोस्ट इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। गौर करने वाली बात यह है कि बेंगलुरु में जल संकट से जानवर लगातार पानी की तलाश में भटक रहे हैं। यहां बताते चले कि बेंगलुरु को रोजाना 500 मिलियन लीटर पानी की कमी का सामना करना पड़ता है।  

पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि शहर को 2,600 एमएलडी की वास्तविक आवश्यकता के मुकाबले प्रति दिन 500 मिलियन लीटर पानी (एमएलडी) की कमी का सामना करना पड़ता है। जैसा कि बेंगलुरु इस गंभीर स्थिति से जूझ रहा है, वीडियो जल संरक्षण प्रयासों की आवश्यकता की याद दिलाता है।

Web Title: Bengaluru monkey drink water purifier video viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे