कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं, यूपी पुलिस ने 112 सेवा का किया मजेदार प्रमोशन, पोस्ट हुआ वायरल
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 3, 2023 14:40 IST2023-05-03T14:35:38+5:302023-05-03T14:40:22+5:30
यूपी पुलिस द्वारा इस पोस्ट के साथ, इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच सोमवार को मुकाबले के बाद गौतम गम्भीर और विराट कोहली के बीच हुई तीखी बहस की तस्वीर भी डाली गई है।

कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं, यूपी पुलिस ने 112 सेवा का किया मजेदार प्रमोशन, पोस्ट हुआ वायरल
लखनऊः यहां के इकाना स्टेडियम में बीते सोमवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स की हार के बाद टीम के मेंटॅर गौतम गम्भीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच मैदान पर हुई तीखी बहस की चर्चा के बीच यूपी पुलिस ने इस घटना पर मजेदार मीम बनाकर अपनी डायल 112 सेवा का प्रमोशन किया है।
यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंगलवार देर रात किए गये ट्वीट में कहा, ''कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।'' करीब 16 लाख से ऊपर लोगों द्वारा देखी और 46 हजार लोगों द्वारा लाइक की गई इस पोस्ट के साथ, इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच सोमवार को मुकाबले के बाद गौतम गम्भीर और विराट कोहली के बीच हुई तीखी बहस-मुबाहिसे की घटना की तस्वीर भी डाली गई है। देखें-
बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं।
— UP POLICE (@Uppolice) May 2, 2023
किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें। #DialUP112pic.twitter.com/5R8Zuqdlt6
यूपी पुलिस ने इस पोस्ट के साथ एक संदेश भी डाला है, जिसमें लिखा है, ''बहस से परहेज करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।'' गौरतलब है कि लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल की लखनऊ सुपरजायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच मुकाबला हुआ था। इस दौरान बेंगलूर के खिलाड़ी विराट कोहली और सुपरजायंट्स के नवीन उल हक के बीच मैदान पर कहासुनी हुई थी। मैच खत्म होने के बाद सुपरजायंट्स के मेंटॅर गौतम गम्भीर और कोहली के बीच भी तीखी झड़प हो गयी। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर आ गई। इस मामले में कोहली और गम्भीर पर पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।