googleNewsNext

RRB Exam Dates: 1.40 लाख पदों पर मेगा भर्ती, 15 दिसंबर से रेलवे शुरू करेगा कंप्यूटर आधारित परीक्षा

By आदित्य द्विवेदी | Published: September 6, 2020 09:28 AM2020-09-06T09:28:03+5:302020-09-06T09:28:03+5:30

रेलवे करीब 1 लाख 40 हजार पदों पर भर्ती के लिये 15 दिसंबर से कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराना शुरू करेगा. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष वी.के. यादव ने शनिवार को कहा कि इन पदों के लिए करीब 2.42 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें 35208 पद गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) जैसे गार्ड, कार्यालय लिपिक, वाणिज्यिक लिपिक और अन्य, 1663 पद पृथक और मंत्रालयी श्रेणी जैसे आशुलिपिक आदि और 1,03,769 पद वर्ग-एक के हैं जिनमें पटरियों का रखरखाव करने वाले, प्वाइंटमैन आदि आते हैं.

टॅग्स :रेलवे भर्ती बोर्डSSC परीक्षा परिणामभारतीय रेलRailway Recruitment Board-RRBSSC Resultsindian railways