googleNewsNext

जानिए क्यों वरुण गांधी ने लोकसभा स्पीकर को की भावपूर्ण अपील, चारो ओर हो रही है सराहना

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: January 30, 2018 07:51 PM2018-01-30T19:51:35+5:302018-01-30T19:51:59+5:30

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र ...

पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ने लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखाकर 16वीं लोकसभा में मौजूदा सांसदों का वेतन न बढ़ने की अपील की है। वहीं राजकीय कोष पर बढ़ रहे बोझ को कम करने की कोशिश  में भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अमीर सांसदों से 16वीं लोकसभा के बचे कार्यकाल में सैलरी न लेने का आ​हृवान किया है। वरुण गांधी की इस अपील हर ओर सराहना हो रही है। तीन पन्नों के पत्र में वरुण गांधी ने कहा कि, सांसदो की सैलरी 16वीं लोकसभा में नहीं बढ़ाई जानी चाहिए, क्योंकि 16वीं लोकसभा में 440 सांसद ऐसे हैं जिनकी संपत्ति करोड़ रुपये हैं वरुण गांधी ने पत्र में बताया कि लोकसभा में प्रति सांसद संपत्ति 14.61 करोड़ रुपये हैं और राज्यसभा में प्रति सांसद संपत्ति 20.12 करोड़ है। ऐसे में लोकसभा स्पीकर होने के नाते वह करोड़ों की संपत्ति रखने वाले सांसदो से अपील करें कि वो सांसद के तौर पर सैलरी नहीं लें। यहीं नहीं वरुण गांधी ने अपने पत्र में उदाहरण दिया कि 1949 में नेहरू की कैबिनेट ने देश के आर्थिक हालत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया था कि वो उनकी पूरी कैबिनेट तीन महीने तक सैलरी नहीं ले लेगी। उन्होंने राजकोष पर पड़ रहे भार का हवाला देते हुए ये अपील की। आपको बता दे देश में फिलहाल सरकार प्रति सांसद प्रतिमाह 2.7 लाख रुपये खर्च करती है। वर्ष 2016 में सिर्फ लोकसभा के 543 सांसदों पर 176 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

टॅग्स :वरुण गांधीलोकसभा संसद बिलvarun gandhiLok Sabha