googleNewsNext

UPSC Result 2019: Pradeep Singh ने किया UPSC टॉप, देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट

By प्रतीक्षा कुकरेती | Published: August 4, 2020 02:13 PM2020-08-04T14:13:09+5:302020-08-04T14:13:09+5:30

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है वे प्रत्याशी जो लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, आयोग की आधिकारि‌क वेबसाइट upsc.gov.in पर अपने प‌रिणाम देख सकते हैं। इसके लिए प्रोवीजनल अपॉइन्टमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है. यूपीएससी ने सितंबर 2019 में सिविल सर्विसेज़ एग्जाम की लिखित परीक्षा ली थी.इस साल ऑल इंडिया टॉप प्रदीप सिंह किया है। वहीं, जतिन किशोर दूसरे नंबर और प्रतिभा वर्मा तीसरे नंबर पर रहे। बता दें कि सिविल सेवा में इस साल अंतिम रूप से कुल 829 उम्मीदवार सफल हुए हैं। सामान्य वर्ग से 304, EWS से 78, ओबीसी से 251 एससी से 129 और एसटी वर्ग से 67 उम्मीदवार अंतिम रूप से सफल घोषित किए गए हैं।

टॅग्स :संघ लोक सेवा आयोगexamUPSCexam