googleNewsNext

Petrol-Diesel Price: क्यों बढ़ रहे हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, भारत में क्यों रोज महंगा हो रहा Petrol-Diesel

By गुणातीत ओझा | Published: February 19, 2021 01:17 AM2021-02-19T01:17:22+5:302021-02-19T01:18:02+5:30

Petrol-Diesel Price
भारत में पेट्रोल-डीजल इतना महंगा क्यों?

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। बीते एक पखवाड़े से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है। राजस्थान में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार पहुंच गई तो कई शहरों में पेट्रोल का दाम 100 का आंकड़ा छूने ही वाला है। दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया है । ऐसे में आपको बता दें कि भारत से गरीब देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बेहद कम हैं। पूरी दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल भारतीय रुपये के हिसाब से वेनेजुएला में 1.46 रुपये लीटर है तो सबसे महंगा हांगकांग में 172.66 रुपये लीटर। अब सवाल उठता है कि इन देशों में पेट्रोल-डीजल की कीमत कम है तो भारत में रोज इसके दाम क्यों बढ़ रहे हैं। आइये आपको बताते हैं इसके पीछे की वजह...

भारत में तेल इतना महंगा इसलिए है क्योंकि उस पर टैक्स अधिक है। यहां अलग-अलग राज्य अलग-अलग टैक्स वसूलते हैं। केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी लगाने के अलावा राज्य सरकारें भी वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाकर ग्राहकों से वसूलती हैं। राज्यों के वैट टैक्स का रेट भी अलग-अलग होता है। पूरे देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान सरकार वसूलती है। यहां 38 फीसद टैक्स पेट्रोल पर और 28 फीसद डीजल पर लगता है। तेल पर लगने वाले टैक्स और वैट को देंखे तो भारत में यह करीब 69 फीसदी लगता है। वहीं, अमेरिका में 19 फीसदी, जापान में 47 फीसदी , ब्रिटेन में 62 फीसदी, फ्रांस में 63 फीसदी और जर्मनी में 65 फीसदी टैक्स और वैट लगता है। राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी को सामान्य पेट्रोल की कीमत 83.77 रुपए थी। 31 जनवरी को 86.30 रुपए हो गया। 17 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपए। डीजल 1 जनवरी को 73.93 रुपए, 31 जनवरी को यह 76.48 रुपए जबकि 17 फरवरी को 79.95 रुपए कीमत थी।

आइये आपको बताते हैं भारत समेत कुछ देशों के पेट्रोल और डीजल के दाम....

देश    पेट्रोल (रुपये/लीटर)    
डीजल (रुपये/लीटर)

भारत    91.75    83.62
भूटान    49.56    46.30
श्रीलंका    61.37    38.92
नेपाल    68.97    58.31
चीन    74.74    65.11
बांग्लादेश    76.40    55.80
वेनेजुएला    1.45    ---
हांगकांग    174.37    147.36

(Credit- globalpetrolprices.com --15 फरवरी की कीमत--)


पेट्रोल और डीजल की कीमत को समझने के लिए इसपर लगने वाले टैक्स, कमीशन, फी और बेस प्राइस को जान लेना जरूरी है।

पेट्रोल-89.29 रुपए ----डीजल- 79.70 रुपए
बेस प्राइज--32.10---33.71
सेंट्रल गवर्नमेंट टैक्स--32.90--31.81
स्टेट गवर्नमेंट टैक्स--20.61--11.61
लाइसेंस फीस--0.44----0.36
डीलर कमीशन-3.24---2.15

(16 फरवरी की रेट लिस्ट)

टॅग्स :पेट्रोल का भावडीजल का भावPetrol PriceDiesel Price