Big Boss 7: अरुण ने ऐसा क्या किया, जिसकी वजह से तहलका को शो से होना पड़ा बाहर..
By आकाश चौरसिया | Updated: December 2, 2023 13:44 IST2023-12-02T13:36:47+5:302023-12-02T13:44:25+5:30
बिग बॉस 7 में घरवालों को सदमा लगने जा रहा है, क्योंकि सभी के फेवरेट तहलका घर से बाहर हो सकते हैं। इस बात की जड़ अरुण थे और बात-बात बढ़ते इतनी बड़ी हो गई कि घर का नियम ही टूट गया और इसका परिणाम तहलका को भुगतना पड़ा।

फोटो क्रेडिट- (इंस्टाग्राम)
नई दिल्ली: बिग बॉस 7 के आने वाले एपिसोड में तहलका के घर से बाहर जाने पर मौजूदा कंटेस्टेंट रोने लगते हैं। तहलका पर आरोप लगा कि उन्होंने हिंसात्मक रुख अख्तियार किया, जिसकी बिग बॉस ने यह निर्णय किया है।
हुआ ये कि तहलका और सनी आर्या के बीच हाथापाई हो गई, जबकि बिग बॉस नियम के अनुसार आप किसी पर हिंसात्मक नहीं हो सकते हैं। इसकी शुरुआत तब होती है जब अरुण अभिषेक की पूर्व प्रेमिका ईशा को सुबह-सुबह जाकर जगा देते हैं। इससे गुस्साई ईशा अरुण पर भड़क जाती है और माहौल बिगड़ने लगता है। इसके बाद अभिषेक की एंट्री हो जाती है और वो अरुण से बहस करते हैं।
फिर अरुण के समर्थन में आकर तहलका अभिषेक पर गुस्सा करने लग जाते हैं, जब वो अभिषेक कुमार से बहस करने लगते हैं तो, फिर उन्होंने अभिषेक की टी-शर्ट को पकड़ा और धक्का दे दिया।
इतने पर ही नहीं रुकते हैं वो अभिषेक का मुंह और गला दबाने की भी कोशिश की और धमकी देते हुये, इसके परिणाम भुगतने की भी बात रख दी। इसी के चलते तहलका ने घर का सबसे महत्वपूर्ण नियम को तार-तार कर दिया, जिसके बाद बिग बॉस ने अपना फरमान उनके सामने रख दिया।
लेकिन तहलका के बाहर जाने के निर्णय को जिसने सुना वो रोने लगा और इस दौरान सब बिग बॉस की बात सुन रहे थे, जब वो कहते हैं कि अब तहलका को घर से जाना पड़ेगा। मुन्नवर फारुकी, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन के लिये तहलका का जाना एक सदमे की तरह था।
यह पहली बार नहीं है जब बिग बॉस में कोई शारीरिक तौर पर हिंसा हुई हो। इससे पहले के सीजन में भी कुशल टंडन, एजाज खान, कमाल आर खान, मधुरिमा तुली, प्रियंका शर्मा और कई दूसरे प्रतिभागी इस वजह से घर से बाहर जा चुके हैं। इन सभी पर भी आरोप था कि ये सभी दूसरे कंटेस्टेंट के साथ हिंसक हुए।
इस बीच, बिग बॉस 17 में नवीनतम वीकेंड का वार की मेजबानी सलमान खान के बजाय फिल्म निर्माता करण जौहर ने की और उन्हें पिछले सप्ताह प्रतियोगियों की क्लास लगाते हुए देखा गया था।