Rajasthan Election Result 2023: कांग्रेस की हार के साथ ही गहलोत ने सीएम पद का किया त्याग,आज शाम तक राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा
By भाषा | Updated: December 3, 2023 15:44 IST2023-12-03T15:32:27+5:302023-12-03T15:44:15+5:30
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप देंगे, सूत्रों ने कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद भाजपा राज्य में सत्ता में लौटने के लिए तैयार है।

फाइल फोटो
जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार शाम को यहां राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपेंगे। सूत्रों ने बताया कि गहलोत शाम साढ़े पांच बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राज्य में 199 सीटों के लिए हुए मतदान के वोटों की गिनती रविवार को हुई। खबर लिखे जाने तक भाजपा 11 सीटें जीत चुकी है और 103 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस दो सीट जीत चुकी है और 68 सीटों पर आगे चल रही है।
राज्य की 200 में से 199 सीट पर 25 नवंबर को मतदान हुआ था। करणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।
#WATCH | Rajasthan: Visuals from outside Congress Office in Jaipur.
— ANI (@ANI) December 3, 2023
As per official EC trends, BJP is leading in the state on 115 of the total 199 seats. pic.twitter.com/mtrLYpZg8j
बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। राजस्थान में रिवाज कायम रहते हुए इस बार बीजेपी को बहुमत मिल रहा है वहीं, कांग्रेस को अपनी सत्ता से हाथ धोना पड़ रहा है।
अब तक लगभग चार जिलों के नतीजे सामने आ चुके हैं जहां बीजेपी की ही जीत हुई है वहीं, बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भारी मतों से जीत चुकी है।