20 साल पहले बुद्ध की प्रतिमा को गिराने की सजा देने के लिए तालीबान पर US ने गिराए बम: सीएम योगी
By रुस्तम राणा | Updated: November 14, 2021 15:48 IST2021-11-14T15:35:50+5:302021-11-14T15:48:30+5:30
सीएम योगी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल पहले तालीबान ने अफगानिस्तान के बामियान में गौतम बुध की 2500 मूर्तियों को नष्ट किया था। तब दुनिया ने उनके क्रूर अत्याचारों को देखा था।

सीएम योगी आदित्यनाथ
लखनऊ: सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस तालीबान ने 20 साल पहले बुद्ध की प्रतिमा को तोड़ा था। उस तालिबान की कितनी दुर्दशा हुई, जब अमेरिका ने ड्रोन से उन पर हमला किया। उन्होंने कहा कि यूएस के द्वारा बम गिराकर ईश्वर ने तालीबान को इस कृत्य के लिए सजा दी।
You must have seen that just a few days after that the US dropped bombs there and Talibanis began getting killed. We had said that the God is punishing them for what they did to the statue of Gautam Buddha: UP CM Yogi Adityanath in Lucknow pic.twitter.com/N6D9kAoA89
— ANI UP (@ANINewsUP) November 14, 2021
मुख्यमंत्री ने कहा कि शांति के दूत महात्मा बुद्ध ने दुनिया पर कभी युद्ध नहीं थोपा, वह हमेशा मानवता के प्रेरणा स्रोत और भक्ति के केन्द्र रहेंगे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल पहले तालीबान ने अफगानिस्तान के बामियान में गौतम बुध की 2500 मूर्तियों को नष्ट किया था। तब दुनिया ने उनके क्रूर अत्याचारों को देखा था।
उन्होंने कहा भारतीय या दुनिया में कहीं भी शांति और सद्भाव का समर्थन करने वाले किसी भी व्यक्ति को तालिबानियों के उनकी प्रतिमा को नष्ट करने के दृश्यों को नहीं भूलना चाहिए।
योगी ने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि उसके कुछ ही दिनों बाद अमेरिका ने वहां बम गिराए और तालिबानी मारे जाने लगे। हमने कहा था कि गौतम बुद्ध की मूर्ति के साथ उन्होंने जो किया उसके लिए भगवान उन्हें दंडित कर रहे हैं।
चंद्रगुप्त मौर्य का वर्णन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जानते है देश से कितना धोखा हुआ है। उस समय जो चंद्रगुप्त मौर्य से हारा था उस सिकंदर को महान बता दिया गया। फिर भी इतिहासकार इस पर मौन साधे हुए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर ये सच्चाई भारतीयों के सामने आ जाती तो समाज पुनः खड़ा हो जाता और जब समाज खड़ा हो जाता तो राष्ट्र भी खड़ा हो जाता।