Coronavirus पर SAARC देशों की बैठक, PM नरेंद्र मोदी ने रखा ये प्रस्ताव, जानें पाकिस्तान, श्रीलंका व अन्य देशों के नेताओं ने क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 15, 2020 06:19 PM2020-03-15T18:19:00+5:302020-03-15T18:30:50+5:30

Next

कोरोना वायरस को लेकर सार्क देशों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (15 मार्च) वीडियो कांन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना वायस को WHO को महामारी घोषित किया है। बता दें कि सार्क देशों की बैठक में कुल 8 देश शामिल हुए। जानें किसने क्या कहा...

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा कि हमें कोरोना वायरस से निपटने के लिए टेली-मेडिसिन के लिए एक सामान्य ढांचा तैयार करना चाहिए। सीमाओं के बंद होने से भोजन, दवाओं और बुनियादी वस्तुओं की उपलब्धता की समस्या हो जाएगी।

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने कहा कि सबसे पहले मैं अपने अनुभवों, विचारों को साझा करने, चुनौतियों को समझने और उपायों पर चर्चा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं।

नेपाल PM के.पी. शर्मा ओली: मैं पीएम मोदी जी को इस पहल के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

नेपाल पीएम ने कहा- हमारा सामूहिक ज्ञान और प्रयास इस समय जब हम COVID19 से लड़ रहे हैं, हमेंSAARC क्षेत्र के लिए मजबूत रणनीति तैयार करने में मदद करेंगे।

भूटान PM लोटे शेरिंग: हम सभी को एक साथ लाने के लिए पीएम मोदी को उत्कृष्ट नेतृत्व के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि एकजुटता की तो हर समय आवश्यकता है लेकिन जब दुनिया एक महामारी से लड़ रही है, तो ऐसे समय में हमारे आपसी मतभेदों को पीछे छोड़ देना चाहिए ।

पाकिस्तान कोविड-19 के फैलाव को सीमित करने में अब तक सफल रहा है। WHO ने इसकी प्रशंसा की हैः जफर मिर्जा

पीएम मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि हम COVID-19 इमरजेंसी फंड बनाएं। यह हम सभी के स्वैच्छिक योगदान पर आधारित हो सकता है। भारत इस फंड के लिए 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर के शुरुआती ऑफर के साथ शुरुआत कर सकता है।