NTA UGC NET RESULT DECLARED 2019: परिणाम हुए घोषित, इन स्टेप्स को फॉलो कर देखें कट ऑफ

By ललित कुमार | Published: July 13, 2019 01:45 PM2019-07-13T13:45:14+5:302019-07-13T13:45:14+5:30

Next

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा (NTA UGC NET Result Declared 2019) का परिणाम जारी कर दिया. अभ्यार्थी अपना रिजल्ट NTA UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर देख सकेंगे. बता दें कि एनटीए यह रिजल्ट जून में आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा के परिणाम जारी किया है.

ऐसे करें NTA UGC-NET June Result 2019 चेक

आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं

होमपेज पर UGC NET June Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें

आपको एक नए पृष्ठ पर भेज दिया जाएगा

लॉग इन करें और रिजल्ट देखें

NTA UGC NET की परीक्षा इस बार 180 मिनट हुई और इसमें पेपर-1 और पेपर-2 हुए. इन दोनों पेपर के बीच कोई ब्रेक नहीं दिया गया था जबकि परीक्षा दो पाली में आयोजित कराई गई. पहली पाली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक और दूसरी 2.30 से 5.30 के बीच आयोजित हुई. पहला पेपर जहां 100 नंबर का था वहीं, दूसरा पेपर 200 अंकों का हुआ.

नेट परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक (आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 35 प्रतिशत) स्कोर करने की आवश्यकता होती है. योग्य उम्मीदवारों में से, केवल शीर्ष 6 प्रतिशत उम्मीदवार ही योग्य घोषित किए जाते हैं. आपको बता दें, ये परीक्षा भारत में 81 विषयों में 237 शहरों में 615 केंद्रों आयोजित की गई थी.