Maharashtra HSC Result: आज शाम 4 बजे घोषित होंगे परिणाम, इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे
By योगेश सोमकुंवर | Updated: August 3, 2021 10:53 IST2021-08-03T10:40:19+5:302021-08-03T10:53:28+5:30
बारहवीं के परिणाम दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में आंतरिक परीक्षाओं के अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा. इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख 17 हजार 76 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

Maharashtra HSC Result: आज शाम 4 बजे घोषित होंगे परिणाम, इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली बारहवीं कक्षा की परीक्षा के ऑनलाइन परिणाम आज शाम 4 बजे घोषित किए जाएंगे. बारहवीं कक्षा के परिणाम देखने के लिए राज्य बोर्ड द्वारा पांच वेबसाइट उपलब्ध कराई गई हैं.
https://hscresult.11thadmission.org.in
महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने यह जानकारी ट्वीटर पर भी साझा की.
All students who have enrolled for the HSC exams can access their results on the following sites from 4pm on August 3rd:https://t.co/RvQBJwfzfShttps://t.co/1srwvwuOgVhttps://t.co/FdRA3f0Z7Fhttps://t.co/smigUpoDgwhttps://t.co/TDGwj5sZiU
— Varsha Gaikwad (@VarshaEGaikwad) August 2, 2021
13 लाख से ज्यादा छात्रों के परिणाम होंगे घोषित
कोरोना वायरस महामारी की वजह से इस साल परीक्षा नहीं आयोजित कि गई थी. बारहवीं के परिणाम दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा में आंतरिक परीक्षाओं के अंकों के आधार पर घोषित किया जाएगा. इस साल 12वीं की परीक्षा के लिए 13 लाख 17 हजार 76 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.
ग्रेड सुधार योजना के तहत 12वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों का परिणाम तैयार नहीं किया गया है हालांकि राज्य बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इन छात्रों के पास अपने ग्रेड में सुधार करने का अवसर प्रदान किया जाएगा.