Chhindwara Lok Sabha: 16 लाख 32 हजार मतदाता, 30 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी वोटर, कमल खिलाने की कोशिश में जुटी बीजेपी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 19, 2024 12:29 PM2024-04-19T12:29:01+5:302024-04-19T12:32:47+5:30

छिंदवाड़ा में 1939 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। इस सीट पर 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता हैं। क्षेत्र में 30 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी वोटर हैं और इनका वोट निर्णायक हो सकता है।

Chhindwara Lok Sabha Nakul Nath Congress candidate BJP candidate Vivek Bunty Sahu | Chhindwara Lok Sabha: 16 लाख 32 हजार मतदाता, 30 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी वोटर, कमल खिलाने की कोशिश में जुटी बीजेपी

छिंदवाड़ा में नकुल नाथ के सामने भाजपा के विवेक बंटी साहू

Highlightsमध्य प्रदेश की छह सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारीजिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें छिंदवाड़ा लोक सभा सीट भी शामिलछिंदवाड़ा को कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ माना जाता है

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के तहत मध्य प्रदेश की छह सीटों पर शुक्रवार को मतदान जारी है।  पहले चरण के तहत जिन सीटों पर मतदान हो रहा है उनमें छिंदवाड़ा लोक सभा सीट भी शामिल है। छिंदवाड़ा को कांग्रेस नेता कमलनाथ का गढ़ माना जाता है। यहां से उनके पुत्र और मौजूदा सांसद नकुल नाथ उम्मीदवार हैं। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू इस बार नकुल नाथ को तगड़ी चुनौती दे रहे हैं। 

छिंदवाड़ा लोक सभा सीट पर भाजपा पिछले 40 सालों में जीत दर्ज नहीं कर सकी है। छिंदवाड़ा में 7 विधानसभा सीटें हैं और पिछले चुनावों में प्रचंड बहुमत पाने के बाद भी भाजपा यहां की सातों सीटें हार गई थी। इस बार बीजेपी ने यहां कमल खिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है। पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस के कई नेता पंजे का साथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। छिंदवाड़ा के महापौर और कमलनाथ के करीबी माने जाने वाले विक्रम अहाके बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। 

छिंदवाड़ा में 1939 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। इस सीट पर 16 लाख 32 हजार 190 मतदाता हैं। क्षेत्र में 30 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी वोटर हैं और इनका वोट निर्णायक हो सकता है। इस सीट को हासिल करने की कोशिश में लगी बीजेपी के लिए एक झटका भी लगी जब पार्टी ज्वाईन कर चुके महापौर विक्रम अहाके ने एक वीडियो जारी कर नकुल नाथ के समर्थन की बात कही। 

बता दें कि छिंदवाड़ा के अलावा, पहले चरण की दूसरी प्रमुख सीट मंडला (आरक्षित) है जहां से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते फिर से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा शासित राज्य के 29 संसदीय क्षेत्रों में से पहले चरण में शहडोल, मंडला (दोनों अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित), जबलपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा और सीधी में मतदान हो रहा है। 

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्य प्रदेश की छह सीटों पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे तक 30.46 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ये छह निर्वाचन क्षेत्र 13 जिलों में तथा 47 विधानसभा क्षेत्र में फैले हैं। एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 30.46 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें सबसे अधिक 35.64 प्रतिशत मतदान बालाघाट में तथा सबसे कम 27.41 प्रतिशत मतदान जबलपुर लोकसभा क्षेत्र में हुआ। शेष लोकसभा सीटों.. छिंदवाड़ा में 32.51 प्रतिशत, मंडला में 32.03 प्रतिशत, शहडोल में 29.57 प्रतिशत तथा सीधी में 26.03 प्रतिशत मतदान 11 बजे तक दर्ज किया गया।

Web Title: Chhindwara Lok Sabha Nakul Nath Congress candidate BJP candidate Vivek Bunty Sahu

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे