MP Board 10th Result 2021: 10वीं का रिजल्ट घोषित, 356582 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 14, 2021 06:26 PM2021-07-14T18:26:59+5:302021-07-14T18:31:01+5:30

एमपी बोर्ड ने नई मूल्यांकन नीति के आधार 10वीं का रिजल्ट घोषित किया। मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट को बनाया गया आधार।

356582 secures first division in MPBSE 10th board check results | MP Board 10th Result 2021: 10वीं का रिजल्ट घोषित, 356582 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास

लंबे इंतजार के बाद MP बोर्ड ने घोषित किए 10वीं के नतीजे

Highlightsएमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 356582 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास।397626 सेकंड डिविजन और 159871 छात्र थर्ड डिवीजन हुए पास।नई मूल्यांकन नीति के आधार पर MPBSE ने किया नतीजों का ऐलान।

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने लंबे इंतजार के बाद 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यह नतीजे एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखें जा सकते हैं।

कोरोना वायरस महामारी की वजह से बोर्ड परीक्षाएं रद्द होने के बाद बोर्ड ने इस बार नई मूल्यांकन नीति के आधार पर नतीजों का ऐलान किया। एमपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के अनुसार तय किया है।

इसमें बोर्ड ने 50-30-20 का फॉर्मूला अपनाया है यानी रिजल्ट तैयार करने में 50 फीसदी वेटेज प्री बोर्ड के नंबरों को दिया गया हैं। वहीं 30 फीसदी यूनिट टेस्ट और 20 फीसदी इंटरनल असेसमेंट के आधार पर दिए गए हैं। इस बार एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 356582 स्टूडेंट फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं। वहीं 397626 सेकंड डिविजन और 159871 छात्र थर्ड डिवीजन पास हुए हैं।

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए, जिसमें इस साल का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.77 रहा। पिछले साल 76.07 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी। कुल्लू के पुष्पेंद्र ने 500 में से 500 अंक हासिल किए और पहले स्थान पर रहे जबकि 31 छात्रों ने 99 प्रतिशत अंक हासिल किए।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ एस के सोनी ने कहा कि परिणाम 11वीं कक्षा में छात्रों के प्रदर्शन, प्रायोगिक परीक्षा, आंतरिक मूल्यांकन, पहली और दूसरी अवधि की परीक्षा, प्री-बोर्ड परीक्षा और अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के आधार पर तैयार किया गया है। अंग्रेजी की परीक्षा बोर्ड ने इस साल कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आने से पहले ही ले ली थी। इस वर्ष कुल 1,00,799 छात्रों का मूल्यांकन किया गया।

Web Title: 356582 secures first division in MPBSE 10th board check results

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे