"नालायक शब्द असंसदीय भाषा नहीं", संजय राउत ने दत्ता दलवी की गिरफ्तारी पर शिंदे सरकार को बताया तानाशाह
By आकाश चौरसिया | Updated: November 29, 2023 13:34 IST2023-11-29T13:15:45+5:302023-11-29T13:34:08+5:30
सांसद संजय राउत ने दत्ता दलवी के पर कहा कि इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा कि यह कोई असंसदीय शब्द तो था नहीं, इसके साथ महाराष्ट्र सरकार से सवाल कर पूछा कि क्या देश में कोई सेंसरशिप है? पूर्व मेयर दत्ता दलवी को उनके बयान पर आज सुबह मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
मुंबई: शहर के पूर्म मेयर और उद्धव गुट के नेता दत्ता दलवी के बयान को लेकर सांसद संजय राउत ने कहा कि इसमें गलत क्या है? उन्होंने कहा कि यह कोई असंसदीय शब्द तो थी नहीं, इसके साथ महाराष्ट्र सरकार से सवाल कर पूछा कि क्या देश में कोई सेंसरशिप है? पूर्व मेयर दत्ता दलवी को सीएम शिंदे पर दिए विवादित बयान पर आज सुबह मुंबई पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि अगर वह सीएम एकनाथ शिंदे की जगह उद्धव ठाकरे के लिए भी "नालायक" शब्द का उपयोग किया होता, तो इसमें क्या गलत है? यह कोई असंसदीय शब्द नहीं है। सांसद ने कहा कि शिंदे सरकार तानाशाह है।
असल में दत्ता दलवी ने टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि एकनाथ शिंदे को "हिन्दूहृदयमृत" कहना वीर सावरकर और बालासाहेब ठाकरे का अपमान है। इस अपमान के लिए उनके शिंदे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
#WATCH | When asked about the arrest of former Mumbai mayor Datta Dalvi arrested for allegedly abusing Maharashtra CM Eknath Shinde and if this is a reaction to Uddhav Thackeray's reported "Nalayak" remark for the CM, Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, "If he (Uddhav Thackeray)… pic.twitter.com/uP4P1gnFxC
— ANI (@ANI) November 29, 2023
मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए शिवसेना (यूबीटी) नेता और शहर के पूर्व महापौर दत्ता दलवी को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भांडुप थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि रविवार को उद्धव ठाकरे की शिवसेना द्वारा उपनगर भांडुप में एक सभा आयोजित की गई थी।
UT's group leader & former Mayor, Datta Dalvi, made derogatory remarks against Chief Minister Eknath Shinde. Reports are that police is taking action against this.#MumbaiPolitics#UddhavThackeray#DattaDalvi#PoliceAction#दत्तादळवीpic.twitter.com/4nNMA1Mqcq
— Speak Out (@SpeakOut16) November 29, 2023
सभा में दलवी ने कथित तौर पर शिंदे के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक बयान दिए। इस आधार पर दलवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी के अनुसार, दलवी को बुधवार को भांडुप इलाके से गिरफ्तार किया गया। मामले में जांच जारी है।