MP Election: एमपी के चुनाव में क्यों हुई हार, मंथन तेज, जानिए कब होगी कांग्रेस और बीजेपी की मंथन बैठक
By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Updated: December 4, 2023 19:27 IST2023-12-04T19:25:04+5:302023-12-04T19:27:27+5:30
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भले ही बीजेपी ने 160 का आंकड़ा पार कर लिया हो। लेकिन बीजेपी हारी हुई सीटों पर मंथन की तैयारी में है।

MP Election: एमपी के चुनाव में क्यों हुई हार, मंथन तेज, जानिए कब होगी कांग्रेस और बीजेपी की मंथन बैठक
हार पर कांग्रेस का मंथन
कांग्रेस ने भी 5 दिसंबर को सुबह 11 बजे सभी 230 सीटों के प्रत्याशियों को भोपाल में बुलाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रत्याशियों के साथ पार्टी की हर को लेकर मंथन करेंगे। यह पता लगाया जाएगा कि आखिर कौन से कारण रहे, जिसके कारण कांग्रेस पार्टी को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा। क्या नतीजे, कांग्रेस पार्टी के आत्मविश्वास पर भारी थे या फिर वाकई में लाडली बहन और बीजेपी का अंडर करंट था। इस की पड़ताल बैठक में की जाएगी। कांग्रेस पार्टी ने सभी उम्मीदवारों को कल 11 बजे प्रदेश कांग्रेस दफ्तर में पहुंचने का निर्देश जारी किया है।
दूसरी तरफ बीजेपी ने चुनाव में मिली बंपर जीत के जश्न के बीच हर वाली सीटों पर मंथन की तैयारी कर ली है। नई सरकार के गठन के बाद पार्टी मंत्रियों के कब्जे वाली सीटों के साथ कम अंतर वाली सीटों पर मिली हार को लेकर मंथन करेगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आज भोपाल में कहा कि भले ही पार्टी को चुनाव नतीजे में ऐतिहासिक जीत मिली हो लेकिन पार्टी इस बात को लेकर भी मंथन करेगी कि आखिर कौन से कारण है जिसके कारण सरकार के मंत्री चुनाव हार गए। टिकट वितरण से लेकर स्थानीय कौन से मुद्दे पार्टी के खिलाफ रहे इन बातों को लेकर पड़ताल की जाएगी।
शिवराज से मिले कमलनाथ नकुलनाथ
वहीं आज अच्छी तस्वीर भी सामने आई । चुनाव नतीजे के बाद हार स्वीकारने वाले कमलनाथ ने आज मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम शिवराज से मुलाकात की। और पुष्प कुछ देकर नई सरकार के लिए बधाई दी। कमलनाथ के साथ उनके बेटे नकुलनाथ भी साथ में थे। शिष्टाचार वाली इस मुलाकात के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा का चुनाव होना है और ऐसे में आने वाले समय में क्या समीकरण बनते हैं इस पर नजर होगी।