पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जीएसटी बकाया सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

By रुस्तम राणा | Published: August 5, 2022 05:40 PM2022-08-05T17:40:28+5:302022-08-05T17:42:57+5:30

इस मुलाकात में बंगाल की सीएम ने पीएम मोदी से अपने राज्य के लिए जीएसटी बकाया सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। 

WB CM Mamata Banerjee meets PM Modi, to call on President Murmu later today | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जीएसटी बकाया सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जीएसटी बकाया सहित कई मुद्दों पर की चर्चा

Highlightsबंगाल की सीएम ने पीएम मोदी से अपने राज्य के लिए जीएसटी बकाया सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए बंगाल सीएम 4 दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैंअपने दिल्ली दौरे में टीएमसी सुप्रीमो विपक्षी नेताओं के साथ करेंगी बैठक

नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नई दिल्ली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात में बंगाल की सीएम ने पीएम मोदी से अपने राज्य के लिए जीएसटी बकाया सहित कई मुद्दों पर चर्चा की। 

दरअसल, नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए 4 दिवसीय दिल्ली दौरे पर आईं बनर्जी दिन में बाद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगी। दिल्ली दौरे में उनकी विपक्षी नेताओं के साथ बैठक भी तय है।

नीति आयोग की बैठक 7 अगस्त को होनी है। पीएम मोदी गवर्निंग काउंसिल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कृषि, स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी। 

इस बैठक में बनर्जी से इस बार जीएसटी बकाया का भुगतान न करने और संघवाद के मुद्दों को उठाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि वे पिछले साल इस बैठक में भाग नहीं ले पाईं थीं। 

टीएमसी सुप्रीमो बीते गुरुवार को दिल्ली पहुंचीं थी। उन्होंने अपनी पार्टी के सांसदों से मुलाकात की और संसद के मौजूदा सत्र और 2024 के लोकसभा चुनावों की राह पर चर्चा की। बनर्जी ने हाल ही में घोषित पश्चिम बंगाल में सात नए जिलों के नामकरण के लिए अपने सांसदों से सुझाव भी मांगें हैं।

Web Title: WB CM Mamata Banerjee meets PM Modi, to call on President Murmu later today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे