BJP MP Ravi Kishan: मेरी बेटी को गोद लो, महिला ने भाजपा सांसद रवि किशन की पत्नी होने का दावा किया, प्रेस कांफ्रेंस कर..., देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 15, 2024 07:35 PM2024-04-15T19:35:47+5:302024-04-15T20:03:59+5:30

BJP MP Ravi Kishan: महिला ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि वह किशन की पत्नी हैं और मांग की कि अभिनेता को उनकी बेटी को सामाजिक रूप से स्वीकार करे। 

watch Adopt My Daughter Woman Claims BJP MP Ravi Kishan’s Wife Brings Daughter Press Conference Demand Social Acceptance Actor-Turned-Politician VIDEO | BJP MP Ravi Kishan: मेरी बेटी को गोद लो, महिला ने भाजपा सांसद रवि किशन की पत्नी होने का दावा किया, प्रेस कांफ्रेंस कर..., देखें वीडियो

file photo

Highlights1996 में परिवार-दोस्तों के सामने शादी की और एक बेटी भी है।सामाजिक रूप से स्वीकार नहीं कर रहा है।लोकसभा चुनाव के बीच भोजपुरी एक्टर पर बड़ा धमाका हुआ है।

BJP MP Ravi Kishan: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद और भोजपुरी सुपर स्टार रवि किशन मुश्किल में फंस रहे हैं। लोकसभा चुनाव से पहले अभिनेता रवि किशन खुद को विवादों में घिरे हुए हैं। एक महिला अपर्णा ठाकुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कई आरोप लगा दिए। महिला ने सोमवार को लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि वह किशन की पत्नी हैं और मांग की कि अभिनेता को उनकी बेटी को सामाजिक रूप से स्वीकार करे। ठाकुर ने आरोप लगाया कि 1996 में परिवार-दोस्तों के सामने किशन से शादी की और उनकी एक बेटी भी है, जिसे कथित तौर पर सामाजिक रूप से स्वीकार नहीं कर रहा है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ठाकुर किशन की कथित बेटी को अपने साथ लाई और कहा कि वह उसके साथ संपर्क में हैं, लेकिन सार्वजनिक और सामाजिक रूप से वह अब उन्हें या उनकी बेटी को स्वीकार नहीं करते हैं। लोकसभा चुनाव के बीच भोजपुरी एक्टर पर बड़ा धमाका हुआ है। 

ठाकुर ने जोर देकर कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी बेटी को किशन की बेटी होने का अधिकार मिले, जिसकी वह पूरी हकदार हैं। ठाकुर ने किशन की बच्ची को अपने साथ ले जाने की कुछ तस्वीरें दिखाकर भी अपने दावों का समर्थन किया। उन्होंने अपनी बेटी के अधिकारों के लिए अपील करते हुए कहा कि अगर रवि किशन बेटी के अधिकारों को स्वीकार नहीं करते हैं, तो वह अदालत में न्याय की गुहार लगाएंगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बात करते हुए लड़की ने कहा कि जब मैं 15 साल की थी तब मुझे पता चला कि रवि किशन मेरे पिता हैं। पहले मैं उन्हें अंकल कहती थी। वह मेरे जन्मदिन पर हमारे घर आते थे। मेरी मुलाकात हो चुकी है। एक पिता के रूप में वह वास्तव में मेरे लिए कभी नहीं थे। मैं चाहता हूं कि वह मुझे अपनी बेटी के रूप में स्वीकार करें।

English summary :
watch Adopt My Daughter Woman Claims BJP MP Ravi Kishan’s Wife Brings Daughter Press Conference Demand Social Acceptance Actor-Turned-Politician VIDEO


Web Title: watch Adopt My Daughter Woman Claims BJP MP Ravi Kishan’s Wife Brings Daughter Press Conference Demand Social Acceptance Actor-Turned-Politician VIDEO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे