VIDEO: रैली की भीड़ में बच्ची के हाथों में थी मोदी और मां हीराबेन की स्केच फोटो, भाषण के बीच पीएम ने एसपीजी कमांडो से कहकर मंगवाई तस्वीर

By रुस्तम राणा | Published: April 29, 2024 09:34 PM2024-04-29T21:34:52+5:302024-04-29T21:44:29+5:30

VIRAL VIDEO: रैली को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर लड़की पर पड़ती है और वह एसपीजी कमांडो से उसकी तस्वीर लेने को कहते हैं। वह कहते हैं, 'यह लड़की इतनी देर से तस्वीर लेकर खड़ी है, कृपया इससे फोटो ले लें।'

VIDEO: In the crowd of the rally, the girl had a sketch photo of Modi and mother Hiraben in her hands, during the speech the PM asked the SPG commando to get the photo | VIDEO: रैली की भीड़ में बच्ची के हाथों में थी मोदी और मां हीराबेन की स्केच फोटो, भाषण के बीच पीएम ने एसपीजी कमांडो से कहकर मंगवाई तस्वीर

VIDEO: रैली की भीड़ में बच्ची के हाथों में थी मोदी और मां हीराबेन की स्केच फोटो, भाषण के बीच पीएम ने एसपीजी कमांडो से कहकर मंगवाई तस्वीर

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागलकोट में एक रैली को संबोधित कर रहे थेतभी उन्होंने एक युवा लड़की को स्केच के साथ देखाजिसमें पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी के साथ नजर आ रहे हैंस्केच देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्साहित हो गए और उन्होंने बच्ची से स्केच उन्हें देने को कहा

बागलकोट: इंटरनेट पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कर्नाटक के बागलकोट में एक स्केच प्रदर्शित करने वाली एक युवा लड़की की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बागलकोट में एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने एक युवा लड़की को स्केच के साथ देखा, जिसमें पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन मोदी के साथ नजर आ रहे हैं। मनमोहक स्केच देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्साहित हो गए और उन्होंने बच्ची से स्केच उन्हें देने को कहा।

बच्ची के प्रति प्रधानमंत्री के इस भाव का दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी बच्ची की कला से खुश हैं। रैली को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नजर लड़की पर पड़ती है और वह एसपीजी कमांडो से उसकी तस्वीर लेने को कहते हैं। वह कहते हैं, 'यह लड़की इतनी देर से तस्वीर लेकर खड़ी है, कृपया इससे फोटो ले लें।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़की से फोटो पर अपना नाम और पता लिखने को कहा। यह सुनते ही लड़की खुशी से झूम उठती है और वीडियो में उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता। वह ख़ुशी-ख़ुशी पेंटिंग एसपीजी गार्ड को सौंप देती है, जिन्होंने उससे तस्वीर ले ली और प्रधानमंत्री को दे दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा, ''मैं आपको पत्र जरूर भेजूंगा।'' जिसके बाद रैली में मौजूद लोग जोश में आकर 'मोदी-मोदी' के नारे लगाने लगे।

इसके बाद लड़की ने हाथ जोड़कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और पीएम मोदी ने भी लड़की को अंगूठा दिखाया। कर्नाटक की रैली का दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और युवा कलाकार के प्रति प्रधानमंत्री के गर्मजोशी भरे इशारों ने उनका दिन बना दिया है। यह वीडियो कला के प्रति प्रधानमंत्री के प्रेम और युवा कलाकार के प्रति उनकी सराहना को दर्शाता है।

तस्वीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी दिवंगत मां का हाथ पकड़कर बैठे हुए दिखाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का 99 साल की उम्र में दिसंबर 2022 में गुजरात के एक अस्पताल में निधन हो गया।

Web Title: VIDEO: In the crowd of the rally, the girl had a sketch photo of Modi and mother Hiraben in her hands, during the speech the PM asked the SPG commando to get the photo

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे