VIDEO: स्टाफ से बहस करते हुए स्वाति मालीवाल की वीडियो फुटेज वायरल; 'आप' सांसद ने दी प्रतिक्रिया

By रुस्तम राणा | Published: May 17, 2024 03:29 PM2024-05-17T15:29:09+5:302024-05-17T15:29:59+5:30

स्वाति मालीवाल का कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका सत्यापन लोकमत हिन्दी नहीं करता है। वायरल वीडियो में, स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास के कर्मचारियों के साथ बहस करते देखा जा सकता है।

Video footage of Swati Maliwal arguing with staff goes viral; 'AAP' MP responded | VIDEO: स्टाफ से बहस करते हुए स्वाति मालीवाल की वीडियो फुटेज वायरल; 'आप' सांसद ने दी प्रतिक्रिया

VIDEO: स्टाफ से बहस करते हुए स्वाति मालीवाल की वीडियो फुटेज वायरल; 'आप' सांसद ने दी प्रतिक्रिया

Highlightsगुरुवार को मालीवाल पर हमले के सिलसिले में एक एफआईआर दर्ज की गई है,जिसमें दिल्ली के सीएम के सहयोगी विभव कुमार का नाम हैसीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान आज दर्ज किया गया है

नई दिल्ली: दिल्ली आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल सुर्खियों में हैं। वजह है कि केजरीवाल के आवास पर दिल्ली सीएम के सहायक विभव कुमार द्वारा मालीवाल पर कथित मारपीट करना। गुरुवार को मालीवाल पर हमले के सिलसिले में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें दिल्ली के सीएम के सहयोगी विभव कुमार का नाम है। सीआरपीसी की धारा 164 के तहत उसका बयान आज दर्ज किया गया है। अब इन सबके बीच स्वाति मालीवाल का कथित वीडियो वायरल हो रहा है, जिसका सत्यापन लोकमत हिन्दी नहीं करता है। 

वायरल वीडियो में, स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास के कर्मचारियों के साथ बहस करते देखा जा सकता है। उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसने पहले ही पुलिस को बुला लिया है और वह तभी निकलेगी जब पुलिस आएगी। स्वाति मालीवाल ने कहा, "अगर तुमने मुझे छुआ तो मैं यह सुनिश्चित कर दूंगी कि तुम्हारी नौकरी चली जाए।"

वायरल हो रही वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं। अपने लोगों से ट्वीट करवाकर और बिना किसी संदर्भ के वीडियो चलाकर, वह सोचता है कि वह यह अपराध करके खुद को बचा सकता है। किसी की पिटाई का वीडियो कौन बनाता है? घर और कमरे की सीसीटीवी फुटेज चेक होते ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। जिस स्तर तक गिर सकते हो गिर जाओ, भगवान सब देख रहा है। एक दिन सबकी सच्चाई दुनिया के सामने आ जाएगी।'' 

वहीं स्वाति ने हमले के बारे में बताते हुए लिखा एक्स पर लिखा,"...मैं बहुत सदमे में थी और मैंने 112 नंबर पर फोन किया और मेरे खिलाफ अपराध की सूचना दी। विभव ने मुझे धमकी दी और कहा 'कर ले तुझे जो करना है। तू हमारे लिए कुछ नहीं बिगाड़ सकती। तेरी हड्डी-पसली तुड़वा देंगे और ऐसी जगह गाड़' "जो कुछ भी कर सकते हो करो। तुम कुछ नहीं कर सकते। तुम्हारी हड्डियां तोड़ देंगे और ऐसी जगह दफना देंगे कि कोई तुम्हें ढूंढ नहीं पाएगा।"

Web Title: Video footage of Swati Maliwal arguing with staff goes viral; 'AAP' MP responded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे