Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वेंकटरमण गौड़ा सबसे ज्यादा संपत्ति वाले करोड़पति उम्मीदवार, देखें दूसरे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट

By आकाश चौरसिया | Published: April 25, 2024 05:55 PM2024-04-25T17:55:37+5:302024-04-25T17:55:37+5:30

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: एडीआर रिपोर्ट बताती है कि कुल 1,120 उम्मीदवारों में से 390 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इसमें सबसे पहले कांग्रेस के प्रत्याशी वेंकेटरमणआ गौड़ा का नाम आता है और कुल 622 करोड़ की संपत्ति के साथ सूची में पहले पायदान पर हैं।

Venkataramane Gowda is the biggest crorepati candidate with highest assets | Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वेंकटरमण गौड़ा सबसे ज्यादा संपत्ति वाले करोड़पति उम्मीदवार, देखें दूसरे चरण के सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

HighlightsLok Sabha Election 2024: कुल 1,120 उम्मीदवार में 390 करोड़पति Lok Sabha Election 2024: कर्नाटक से लेकर गाजियाबाद में होनी है कल वोटिंगLok Sabha Election 2024: ऐसे में जानना जरूरी है कि किस उम्मीदवार के पास कितनी संपत्ति

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 26 अप्रैल को दूसरे चरण में होने जा रही 89 सीटों के लिए वोटिंग से पहले मतदाता अपने उम्मीदवारों के बारे में जाने लें और ये भी जान लें कि उनके पास कितनी कुल संपत्ति हैं। गौरतलब है कि कुल 1,120 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, इसमें 13 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के नेता शामिल हैं। हालांकि, दूसरे चरण में कुल 89 सीटों पर वोटिंग 26 अप्रैल को होने जा रही है। आइए ऐसे में उन उम्मीदवारों के बारे में जानते हैं जिनके पास अकूत संपत्ति हैं और शायद वो इसलिए भी चुनाव में अपनी जमकर ताकत झोंकने में सफल रहे हैं। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: एडीआर रिपोर्ट बताती है कि कुल 1,120 उम्मीदवारों में से 390 प्रत्याशी करोड़पति हैं। इसमें सबसे पहले कांग्रेस के प्रत्याशी वेंकटरमणा गौड़ा का नाम आता है और कुल 622 करोड़ की संपत्ति के साथ सूची में पहले पायदान पर हैं।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: इनके बाद कर्नाटक कांग्रेस के मुखिया और उप मुख्यमंत्री डी के शिवकुमार के भाई डी के सुरेश के भाई दूसरे स्थान पर है। उनके पास 593 करोड़ रुपे की कुल संपत्ति हैं। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: वहीं, तीसरे पायदान पर बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी का नाम आता है, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं। उन्हें भाजपा ने तीसरी बार टिकट दिया हुआ है और उन्होंने नामांकन के दौरान खुलासा किया है कि उनके पास 278.9 करोड़ की कुल संपत्ति है। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: इनके साथ मध्यप्रदेश की होशंगाबाद सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार संजय शर्मा भी 232 करोड़ रुपए के साथ सबसे उम्मीदवारों में से एक हैं। 

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: कर्नाटक की एक और राजनीतिक पार्टी जद (एस) नेता और मांड्या उम्मीदवार एचडी कुमारस्वामी, जो भाजपा के साथ गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं, के पास 217 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: भाजपा के कंवर सिंह तंवर को उत्तर प्रदेश के अमरोहा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है और उनके पास 214 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: कांग्रेस से एम एस रक्षा रमैया कर्नाटक के चिक्कबल्लापुर से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं और उनकी संपत्ति 169 करोड़ रुपये से अधिक है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: भाजपा से सुखबीर सिंह जौनापुरिया राजस्थान के टोंक-सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी संपत्ति 142 करोड़ रुपये से अधिक है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: प्रोफेसर एम वी राजीव गौड़ा कांग्रेस के सदस्य हैं। वह कर्नाटक के बेंगलुरु नॉर्थ से चुनाव लड़ रहे हैं और उनकी संपत्ति 134 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 10वें नंबर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के उदयलाल अंजना हैं। उनके पास 118 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है।

Web Title: Venkataramane Gowda is the biggest crorepati candidate with highest assets

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे