अमेठी: कांग्रेस दफ्तर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने स्मृति ईरानी और बीजेपी पर लगाया आरोप, पुलिस की जांच जारी

By मनाली रस्तोगी | Published: May 6, 2024 07:22 AM2024-05-06T07:22:39+5:302024-05-06T07:29:07+5:30

अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़े कई वाहनों में रविवार रात कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रही है, वहीं कांग्रेस ने इस हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा, जिसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं।

Vehicles vandalised outside Congress office in Amethi police probe on | अमेठी: कांग्रेस दफ्तर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने स्मृति ईरानी और बीजेपी पर लगाया आरोप, पुलिस की जांच जारी

अमेठी: कांग्रेस दफ्तर के बाहर गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने स्मृति ईरानी और बीजेपी पर लगाया आरोप, पुलिस की जांच जारी

Highlightsकांग्रेस ने अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है।2019 में अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,000 वोटों से हराया, जिससे इस सीट पर गांधी परिवार का दबदबा खत्म हो गया।लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा।

अमेठी: अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़े कई वाहनों में रविवार रात कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई। पुलिस ने कहा कि वे मामले की जांच कर रही है, वहीं कांग्रेस ने इस हमले के लिए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा, जिसमें कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चोटें भी आईं। कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दौरान जहां स्थानीय लोगों की गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं, वहीं पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही।

कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा, "यूपी के अमेठी में स्मृति ईरानी और बीजेपी के कार्यकर्ता बुरी तरह डरे हुए हैं। सामने दिख रही हार से बौखलाए बीजेपी के गुंडे लाठी-डंडों से लैस होकर अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर पहुंचे और वहां खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और अमेठी के लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में कई लोग बुरी तरह घायल हैं।"

कांग्रेस ने आगे लिखा, "घटना के दौरान स्थानीय लोगों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। इस पूरी घटना के दौरान पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनकर खड़ा रहा। ये घटना गवाह है कि अमेठी में बीजेपी बुरी तरह हारने वाली है।" कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि बीजेपी कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी करते रहे।

श्रीनेत ने ट्वीट कर लिखा, "अमेठी में कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ की गई। पुलिस मूकदर्शक बनी रही और भाजपाई गुंडागर्दी करते रहे। हवा का रुख बदल गया है, गाड़ियां तोड़ने से बात नहीं बनेगी भाजपाईयों!" सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अमेठी पुलिस ने कहा, ''गौरीगंज थाने पर प्राप्त शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।''

कांग्रेस ने अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है। 2019 में अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,000 वोटों से हराया, जिससे इस सीट पर गांधी परिवार का दबदबा खत्म हो गया। 

2014 में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में सिर्फ 2 सीटें (रायबरेली और अमेठी) जीती थीं। पार्टी के अमेठी हारने के बाद 2019 में यह संख्या घटकर सिर्फ एक रह गई। लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा।

Web Title: Vehicles vandalised outside Congress office in Amethi police probe on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे