भाजपा के 'एक परिवार एक टिकट' नियम से फंसी रीता बहुगुणा जोशी के बेटे की उम्मीदवारी, जेपी नड्डा से कहा- मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं

By मनाली रस्तोगी | Published: January 18, 2022 04:19 PM2022-01-18T16:19:28+5:302022-01-18T16:26:41+5:30

भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि अगर पार्टी उनके बेटे मयंक को लखनऊ कैंट से टिकट देती है तो वो अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे देंगी। उन्होंने इस मसले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

up elections 2022 Rita Bahuguna Joshi proposes to resign from Lok Sabha if party BJP give ticket to son | भाजपा के 'एक परिवार एक टिकट' नियम से फंसी रीता बहुगुणा जोशी के बेटे की उम्मीदवारी, जेपी नड्डा से कहा- मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं

भाजपा के 'एक परिवार एक टिकट' नियम से फंसी रीता बहुगुणा जोशी के बेटे की उम्मीदवारी, जेपी नड्डा से कहा- मैं इस्तीफा देने को तैयार हूं

Highlightsरीता बहुगुणा जोशी अपने बेटे मयंक जोशी के लिए वह सांसद के पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं।रीता बहुगुणा जोशी ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया है। 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है।

लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी की सांसद रीता बहुगुणा जोशी (Rita Bahuguna Joshi) का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) से पहले बड़ा बयान सामने आया है। दरअसल, अपने बेटे मयंक जोशी के लिए वह सांसद के पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक पत्र लिखकर यह प्रस्ताव दिया है कि लखनऊ कैंट से अगर उनके बेटे मयंक को टिकट दिया जाता है तो वो सांसद के पद से इस्तीफा दे देंगी। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी का कहना है कि मयंक साल 2009 से काम कर रहे हैं और उन्होंने इसके लिए (लखनऊ कैंट से टिकट) आवेदन किया है, लेकिन अगर पार्टी ने हर परिवार से केवल एक व्यक्ति को टिकट देने का फैसला किया है, तो मयंक को टिकट मिलने पर मैं अपनी वर्तमान लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दूंगी। उन्होंने आगे कहा कि मैंने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है और मैं बीजेपी के लिए हमेशा काम करती रहूंगी। पार्टी मेरे प्रस्ताव को स्वीकार करने या न करने का विकल्प चुन सकती है। मैंने कई साल पहले ही घोषणा कर दी थी कि मैं चुनाव नहीं लडूंगी।

बताते चलें कि 10 फरवरी से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है। यहां 14, 20, 23, 27 फरवरी, 3 और 7 मार्च को अन्य चरणों में मतदान होगा, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मालूम हो, बीजेपी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी की 403 में से 325 सीटों पर जीत दर्ज सरकार बनाई थी। वहीं, इस बार चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को लगातार झटके लगे हैं। दरअसल, कई विधायकों ने चुनाव से पहले बीजेपी से इस्तीफे दे दिए और दूसरी पार्टी में शामिल हो गए। 

Web Title: up elections 2022 Rita Bahuguna Joshi proposes to resign from Lok Sabha if party BJP give ticket to son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे