TS SSC 10th Results 2024: छात्राओं ने लड़को को पीछे छोड़ा, 93.23 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा की पास, यहां देखें

By आकाश चौरसिया | Published: April 30, 2024 11:35 AM2024-04-30T11:35:21+5:302024-04-30T11:58:54+5:30

TS SSC 10th Results 2024: कुल 91.31 छात्रों ने परीक्षा में पास कर ली है, लेकिन हिमाचल प्रदेश की तरह लड़कियां लड़कों से आगे रही हैं। कुल 93.23 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास कर ली है।

TS SSC 10th Results 2024 93.23 percent Girls top in the exam now see results | TS SSC 10th Results 2024: छात्राओं ने लड़को को पीछे छोड़ा, 93.23 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा की पास, यहां देखें

फाइल फोटो

Highlightsमाध्यमिक शिक्षा मंडल (बीएसई) तेलंगाना ने नतीजे जारी किएछात्राएं लड़को से आगे रहींइसके साथ लड़कों के पास होने का प्रतिशत भी घट गया

TS SSC 10th Results 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल (बीएसई) तेलंगाना ने तेलंगाना एसएससी 10वीं परीक्षा, 2024 के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस बार कुल 4 लाख बच्चों ने परीक्षा पास की है। जारी हुए डाटा के अनुसार, 2023 की परीक्षा में कुल 4,84,370 छात्रों ने एग्जाम दिया था, जिसमें से 4,19,460 बच्चों ने परीक्षा पास की है। इस तरह से कुल 86.6 फीसदी छात्रों ने परीक्षा पास कर ली है। 


 
सरकारी परीक्षा निदेशालय, तेलंगाना के अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीएस कक्षा 10वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए, जहां पर सभी छात्रों के उत्तीर्ण प्रतिशत, टॉपर्स सूची और अन्य जानकारी भी साझा की गई।

इस बार पास टीएस कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 91.31 है। लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.23 रहा है और लड़कों का 89.42 फीसदी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।

तेलंगा एसएससी 10वीं की परीक्षा 18 मार्च, 2024 को कराई गई थी, जिसका अंतिम दिन 2 अप्रैल, 2024 का रहा। यह परीक्षा एक सत्र यानी कि सुबह 9:30 से 12:30 बजे तक का रहा था। अब सभी छात्र अपने-अपने नतीजे की वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं।  

Web Title: TS SSC 10th Results 2024 93.23 percent Girls top in the exam now see results

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे