TN HSE 12th Result 2024: 12वीं कक्षा के आज नतीजे हुए जारी, कुल 94.56 फीसदी छात्र पास

By आकाश चौरसिया | Published: May 6, 2024 10:58 AM2024-05-06T10:58:59+5:302024-05-06T11:05:53+5:30

TN HSE 12th Result 2024: तमिलनाडु उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा के नतीजे सरकारी परीक्षा निदेशालय, डीजीई ने आज 6 मई, 2024 जारी कर दिए हैं। आइए जानने में कितने बच्चे पास हुए हैं।

TN HSE 12th Result 2024 declared 94.56 percent student pass in the exam | TN HSE 12th Result 2024: 12वीं कक्षा के आज नतीजे हुए जारी, कुल 94.56 फीसदी छात्र पास

फाइल फोटो

Highlightsआज जारी हुए नतीजों में 94.56 फीसदी छात्र 12वीं कक्षा के एग्जाम में पासअब यहां देखें कैसे चेक करना होगा अपना रिजल्टलेकिन, इसके लिए आपको लॉग-इन डिटेल्स जरूर याद रखनी होगी

TN HSE 12th Result 2024: तमिलनाडु उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा के नतीजे सरकारी परीक्षा निदेशालय, डीजीई
ने आज 6 मई, 2024 को जारी कर दिए हैं। जिन भी कैंडिडेट्स ने विज्ञान, आर्ट्स या कॉमर्स स्ट्रीम में दिए, वे अपने रिजल्ट tnresults.nic.in पर देख सकते हैं। हालांकि, इन नतीजों में 94.56 फीसदी छात्र 12वीं कक्षा के एग्जाम में पास हो गए हैं। 

साथ ही वे अपने नतीजे dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in, dge.tn.gov.in लिंक पर देख सकते हैं। इसके साथ उन्हें टीएन प्लस टू 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें। फिर, लॉग-इन डिटेल्स को सबमिट करें। इसके साथ नतीजे शो हो जाएंगे और अपने नतीजे को देखने के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। इसके आगे अगर चाहें तो अपने नतीजे सहज भी सकते हैं या ऑनलाइन हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं।  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 7,60,606 अभ्यर्थी शामिल हुए, जिनमें से 7,19,196 पास हुए। जबकि 3,93,890 (96.44 फीसदी) लड़कियां पास हुईं, जबकि 3,25,305 (92.37 फीसद) लड़के पास हुए। परीक्षा देने वालों में तीसरे लिंग के एकमात्र अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। तमिलनाडु के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से 22 मार्च, 2024 तक कई परीक्षण स्थानों पर आयोजित किए गए थे।

परीक्षा सुबह 10.15 बजे शुरू हुई और दोपहर 1.15 बजे समाप्त हुई। प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 10 मिनट और अपने उत्तरों को दोबारा जांचने के लिए अतिरिक्त 5 मिनट का समय दिया गया था।

तमिलनाडु कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम मई, 2024 में जारी किया है और अब जारी हो गया। पिछले साल, टीएन एचएसई परिणाम 8 मई, 2024 को घोषित किया गया था। छात्र आधिकारिक वेबसाइट, dge.tn से स्कोरकार्ड की जांच और डाउनलोड कर सकेंगे। .gov.in, उनके लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग कर रहे हैं। लॉगिन क्रेडेंशियल में रोल नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा कोड शामिल हैं।

Web Title: TN HSE 12th Result 2024 declared 94.56 percent student pass in the exam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे