"देश सेना पर भरोसा रखे, हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं", राजनाथ सिंह ने चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने के विपक्ष दावे को नकारते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 28, 2024 02:01 PM2024-03-28T14:01:40+5:302024-03-28T14:04:35+5:30

राजनाथ सिंह ने चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने के विपक्ष दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर किसी ने कब्ज नहीं किया है और हम पूरी तरह सुरक्षित हैं।

"The country should trust the army, our borders are completely safe", Rajnath Singh bluntly said on China dispute | "देश सेना पर भरोसा रखे, हमारी सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं", राजनाथ सिंह ने चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने के विपक्ष दावे को नकारते हुए कहा

फाइल फोटो

Highlightsराजनाथ सिंह ने विपक्ष के चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने के आरोप को खारिज कियाउन्होंने कहा कि देश की सीमाओं पर किसी ने कब्जा नहीं किया है और हम पूरी तरह सुरक्षित हैंराजनाथ सिंह ने कहा कि मैं देशवासियों को आश्वस्त करता हूं कि भारत की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को चीन सीमा पर उभरे विवाद के संबंध में बेहद साफ शब्दों में कहा कि हमारे देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं। राजनाथ सिंह ने चीन द्वारा भारत की जमीन पर कब्जा करने के विपक्ष दावे को पूरी तरह से खारिज करते हुए कहा कि देश की सीमाओं पर किसी ने कब्जा नहीं किया है और हम पूरी तरह सुरक्षित हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रक्षा मंत्री ने कहा, "हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा रखना चाहिए। मैं देशवासियों को इस बात के लिए आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारा देश और देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं।"

वहीं सेना की नई भर्ती प्रणाली 'अग्निवीर' के संबंध में रक्षा मंत्री सिंह ने कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो मोदी सरकार अग्निवीर भर्ती योजना में आवश्यक परिवर्तन के लिए तैयार है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे।

राजनाथ सिंह ने यह कहते हुए कि रक्षा बलों में युवावस्था आवश्यक है, अग्निवीर योजना का बचाव किया। उन्होंने कहा, "सेना में भर्ती युवावस्था में ही होनी चाहिए। मुझे लगता है कि युवा अधिक उत्साही हैं। वे अधिक तकनीक-प्रेमी हैं। हमने इस बात का उचित ध्यान रखा है कि सेना के साथ जुड़कर उनका भविष्य भी सुरक्षित रहे और अगर जरूरत पड़ी तो हम उसमें बदलाव भी करेंगे।"

इसके अलावा 'आत्मनिर्भर भारत' पर जोर देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार भारत को इंजनों का निर्यातक देश बनाना चाहती है।

उन्होंने कहा, "मैंने इसके लिए डीआरडीओ से यह पता लगाने के लिए कहा है कि भारत में किस तरह के इंजन बनाए जा सकते हैं और कौन से देश प्रौद्योगिकी हस्तांतरित करने के लिए तैयार हैं, क्योंकि हम अब भारत में इंजन बनाना चाहते हैं। हम भारत को इंजनों के लिए एक निर्यातक देश बनाना चाहते हैं। अब भारत में भारतीयों द्वारा निर्मित इंजन होंगे।"

Web Title: "The country should trust the army, our borders are completely safe", Rajnath Singh bluntly said on China dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे