Bihar Lok Sabha Election: बिहार में वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए शिक्षकों को लगाया, अभिभावकों को करना होगा जागरूक

By एस पी सिन्हा | Published: April 24, 2024 03:46 PM2024-04-24T15:46:48+5:302024-04-24T15:48:11+5:30

लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत गिरने से शिक्षा विभाग भी चिंतित हो गया है।

Teachers appointed to increase voting percentage in Bihar parents have to be made aware | Bihar Lok Sabha Election: बिहार में वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए शिक्षकों को लगाया, अभिभावकों को करना होगा जागरूक

फाइल फोटो

Highlightsअब राज्य के सभी शिक्षकों को घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलना हैशिक्षक अभिभावकों को वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक करेंगेस्कूली शिक्षक अपने पोषण क्षेत्र के अभिभावकों के बीच यह बतायेंगे कि बेहतर लोकतंत्र के लिये मतदान में भाग लेना कितना आवश्यक है

Bihar Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत गिरने से शिक्षा विभाग भी चिंतित हो गया है। यही कारण है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शिक्षकों को पढाने के साथ-साथ घर-घर जाकर अभिभावकों को वोट देने के लिए जागरूक करने का भी काम करने का निर्देश दिया है।

अब राज्य के सभी शिक्षकों को घर-घर जाकर अभिभावकों से मिलना है। बताया जा रहा है कि शिक्षक अभिभावकों को वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक करेंगे। दरअसल, अभिभावकों को मतदान के महत्व को समझाने और वोटिंग प्रतिशत को बढ़ाने के लिये स्कूली शिक्षक अपने पोषण क्षेत्र में घर-घर जाकर अभियान चलायेंगे। स्कूली शिक्षक अपने पोषण क्षेत्र के अभिभावकों के बीच यह बतायेंगे कि बेहतर लोकतंत्र के लिये मतदान में भाग लेना कितना आवश्यक है।

इसके साथ ही ग्रामीण इलाके के साथ ही शहरी क्षेत्रों में भी शिक्षक अभिभावकों के बीच जाकर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जागरूक करेंगे। शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि फिलहाल स्कूलों में दो घंटे के लिये दक्ष क्लास और विशेष क्लास संचालित की जा रही है। ऐसे में  शिक्षा विभाग से निर्देश जारी किये जाने के बाद अलग-अलग चरणों में शिक्षक अभिभावकों को वोटिंग में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिये जागरूक करेंगे। ये लोग बताएंगे की मतदान करना कितना जरूरी हैं और इसके साथ कई तरह की बातों के बारे में जानकारी देंगे।

Web Title: Teachers appointed to increase voting percentage in Bihar parents have to be made aware