सूरत अग्निकांड पर बोले पीएम मोदी- भविष्य ऐसे हादसे न हों इसके लिए आपदा प्रबंधन को मजबूत कर रही सरकार

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: May 26, 2019 08:02 PM2019-05-26T20:02:26+5:302019-05-26T20:02:26+5:30

पीएम ने कहा, ''सूरत में हुई आग त्रासदी ने हम सभी को दुखी कर दिया है। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। इस दुख की घड़ी में सर्वशक्तिमान उन्हें शक्ति प्रदान करे।''

Surat Fire: Narendra Modi says Gujarat Govt strengthening disaster management infrastructure | सूरत अग्निकांड पर बोले पीएम मोदी- भविष्य ऐसे हादसे न हों इसके लिए आपदा प्रबंधन को मजबूत कर रही सरकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

Highlights''2014 में आपने विदा किया, अब आपके दिये संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं।''पीएम मोदी ने कहा, ''हमें इन पांच वर्षों का सदुपयोग आम आदमी के समस्याएं दूर करने के लिए करना है।''

लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसकी अगुवाई वाले जन तांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (26 मई) को अपने गृह राज्य गुजरात पहुंचे। उन्होंने अहमदाबाद में जनता को संबोधित करते हुए सूरत अग्निकांड पर दुख जताया और कहा कि गुजरात सरकार आगे से इस तरह किसी भी घटना से निपटने के लिए काम कर रही है।

पीएम ने कहा, ''सूरत में हुई आग त्रासदी ने हम सभी को दुखी कर दिया है। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। इस दुख की घड़ी में सर्वशक्तिमान उन्हें शक्ति प्रदान करे।''

पीएम मोदी ने कहा कि वह गुजरात के लोगों का दर्शन करने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का आशीर्वाद हमेशा उनके लिए बहुत खास रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा, ''मैं उस धरती पर वापस आया हूं जिसने मेरा पालन-पोषण किया। मैं एक ऐसी जगह वापस आया हूं जिसके साथ मेरा बहुत पुराना नाता है।

2014 में देश को गुजरात को जानने का मौका मिला और गुजरात का विकास मॉडल सबके सामने आया।

2014 में आपने विदा किया, अब आपके दिये संस्कारों को आगे बढ़ा रहा हूं।

छह चरणों के मतदान के बाद मैंने कहा था कि अबकी बार 300 पार, जब मैंने यह कहा था, लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया लेकिन अब नतीजे सबके सामने हैं।''

पीएम मोदी ने कहा, ''हमें इन पांच वर्षों का सदुपयोग आम आदमी के समस्याएं दूर करने के लिए करना है। 

हमें विश्व स्तर पर भारत की स्थिति को और अच्छा करना है। 

आने वाले पांच साल जन भागीदारी और जन चेतना के वर्ष होने चाहिए।''

Web Title: Surat Fire: Narendra Modi says Gujarat Govt strengthening disaster management infrastructure