शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती सीट से जीतीं, दूसरे नंबर रही बीजेपी

By भाषा | Published: May 24, 2019 01:00 AM2019-05-24T01:00:08+5:302019-05-24T01:00:08+5:30

अन्य स्थान पर शरद पवार के रिश्तेदार एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार को मावल लोकसभा क्षेत्र में अपने पहले चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा। 

Supriya Sule wins from Baramati seat lok sabha election result 2019 | शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती सीट से जीतीं, दूसरे नंबर रही बीजेपी

शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले बारामती सीट से जीतीं, दूसरे नंबर रही बीजेपी

Highlightsसुले को 52.63 फीसदी वोट हासिल हुए जबकि कुल को 40.69 फीसदी वोट हासिल हुए।वंचित बहुजन अगाडी उम्मीदवार नवनाथ पडालकर को 44,134 वोट प्राप्त हुए।

राकांपा प्रमुख शरद पवार की पुत्री सुप्रिया सुले ने पश्चिमी महाराष्ट्र की बारामती सीट 1.55 लाख से अधिक वोटों के अंतर से अपने पास बरकरार रखने में सफलता पायी है। बारामती को पवार परिवार को गढ़ माना जाता है। सुले को 6,86,714 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार कंचन कुल को 5,30,940 मत मिले।

सुले को 52.63 फीसदी वोट हासिल हुए जबकि कुल को 40.69 फीसदी वोट हासिल हुए। वंचित बहुजन अगाडी उम्मीदवार नवनाथ पडालकर को 44,134 वोट प्राप्त हुए।

सुले ने इस बार अपनी जीत का अंतर बेहतर किया। पिछली बार वह बारामती से आरएसपी के महादेव जानकर के खिलाफ 69,719 वोटों से जीते थी। अन्य स्थान पर शरद पवार के रिश्तेदार एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार को मावल लोकसभा क्षेत्र में अपने पहले चुनाव में भारी हार का सामना करना पड़ा। 

Web Title: Supriya Sule wins from Baramati seat lok sabha election result 2019