हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया, कहा- "मुझे उनसे उम्मीदें थीं, मैं आश्चर्यचकित हूं कि..."

By मनाली रस्तोगी | Published: October 19, 2023 11:38 AM2023-10-19T11:38:35+5:302023-10-19T11:38:48+5:30

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर प्रतिक्रिया दी।

Supriya Sule reacted to Himanta Biswa Sarma's statement | हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर सुप्रिया सुले ने दी प्रतिक्रिया, कहा- "मुझे उनसे उम्मीदें थीं, मैं आश्चर्यचकित हूं कि..."

फाइल फोटो

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख (शरद पवार गुट) सांसद सुप्रिया सुले ने गुरुवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसा लगता है कि शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को हमास के लिए लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे।

मीडिया से मुखातिब होते हुए सुले ने कहा, "मैं आश्चर्यचकित हूं क्योंकि हिमंत बिस्वा सरमा का डीएनए मेरे जैसा ही है, वह मूल रूप से कांग्रेस से हैं। उनका और मेरा कांग्रेसी डीएनए एक ही है...आप जानते हैं कि भाजपा महिलाओं के प्रति किस तरह अपमानजनक है।" 

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मुझे हिमंत बिस्वा सरमा से उम्मीदें थीं। मैं आश्चर्यचकित हूं कि महिलाओं के प्रति यह बदलाव और दृष्टिकोण कैसे आया है, शायद भाजपा में जाना उन्हें थोड़ा नागवार गुजर रहा है...भाजपा आईटी सेल को शरद पवार ने जो कहा है उसे ध्यान से समझने और सुनने की जरूरत है। सुनिए उनका पूरा बयान..."

बता दें कि इजराइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर भारत की स्थिति के संबंध में राकांपा नेता शरद पवार की कथित टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने जवाब दिया था, "मुझे लगता है कि शरद पवार सुप्रिया (सुले) को हमास के लिए लड़ने के लिए गाजा भेजेंगे।" 

मुंबई में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा था कि जहां भारत के सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों ने फिलिस्तीन के समर्थन में कड़ा रुख अपनाया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चल रहे इजराइल-हमास संघर्ष में इजराइल का समर्थन किया है।

Web Title: Supriya Sule reacted to Himanta Biswa Sarma's statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे