Lok Sabha Election 2024: ओडिशा के पुरी में कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार किया, लौटाया टिकट, जानें वजह

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 4, 2024 12:25 PM2024-05-04T12:25:14+5:302024-05-04T12:26:31+5:30

चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए सुचरिता मोहंती ने कहा, "मुझे पार्टी से फंड नहीं मिला। विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिए गए। बीजेपी और बीजेडी पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं। यह मुश्किल था। धन का अश्लील प्रदर्शन हर जगह है। मैं इस तरह प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहती।"

Sucharita Mohanty Congress candidate from Puri parliamentary constituency returned the ticket | Lok Sabha Election 2024: ओडिशा के पुरी में कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार किया, लौटाया टिकट, जानें वजह

ओडिशा के पुरी में कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है

Highlightsओडिशा के पुरी में कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कियापार्टी को चिट्ठी लिख कर कहा है कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं इस सीट पर भाजपा की ओर से संबित पात्रा उम्मीदवार हैं

Lok Sabha Election 2024: ओडिशा के पुरी में कांग्रेस प्रत्याशी सुचरिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने पार्टी को चिट्ठी लिख कर कहा है कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं और पार्टी कोई आर्थिक मदद नहीं कर रही है। सुचारित पत्रकारिता से राजनीति में आई हैं। इस सीट पर भाजपा की ओर से संबित पात्रा उम्मीदवार हैं।

मोहंती ने कहा कि सार्वजनिक दान अभियान और न्यूनतम खर्च जैसे प्रयासों के बावजूद, वह आर्थिक रूप से संघर्ष करती रहीं और एक प्रभावशाली अभियान को कायम नहीं रख सकीं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोहंती राज्य की सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजेडी) के पिनाकी मिश्रा से हार गई थीं। पिनाकी मिश्रा ने 5,23,161 वोटों से जीत हासिल की। सुचरिता मोहंती को इस चुनाव में 2,89,800 वोटों से हार मिली थी।

चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए सुचरिता मोहंती ने कहा, "मुझे पार्टी से फंड नहीं मिला। विधानसभा क्षेत्रों में कमजोर उम्मीदवारों को टिकट दिए गए। बीजेपी और बीजेडी पैसे के पहाड़ पर बैठे हैं। यह मुश्किल था। धन का अश्लील प्रदर्शन हर जगह है। मैं इस तरह प्रतिस्पर्धा नहीं करना चाहती।" 

3 मई को कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को लिखे पत्र में मोहंती ने कहा कि पुरी में उनके अभियान को अर्थिक दिक्कतों के कारण झटका लगा है। मोहंती ने कहा कि  पार्टी ने मुझे फंड देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि राज्य के कांग्रेस प्रमुख अजॉय कुमार ने स्पष्ट रूप से मुझसे अपने खर्चे पर लड़ने को कहा। मोहंती ने कहा कि मैं एक वेतनभोगी, पेशेवर पत्रकार थी जिसने 10 साल पहले चुनावी राजनीति में प्रवेश किया था। मैंने पुरी में अपने अभियान में अपना सब कुछ झोंक दिया है।

उन्होंने कहा, "मैंने प्रगतिशील राजनीति के लिए अपने अभियान का समर्थन करने के लिए सार्वजनिक दान अभियान चलाने की कोशिश की, लेकिन इसमें ज्यादा सफलता नहीं मिली। मैंने अनुमानित अभियान खर्च को न्यूनतम करने की भी कोशिश की।"

चिट्ठी में सुचरिता मोहंती ने कहा कि उन्होंने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व से भी संपर्क किया क्योंकि वह अपने दम पर धन नहीं जुटा सकती थीं। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि केवल फंड की कमी हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है। मुझे खेद है कि पार्टी फंडिंग के बिना, अभियान चलाना संभव नहीं होगा... इसलिए, मैं पुरी संसदीय सीट के लिए कांग्रेस का टिकट लौटाती हूं। ओडिशा में लोकसभा चुनाव चार चरणों - 13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे।

Web Title: Sucharita Mohanty Congress candidate from Puri parliamentary constituency returned the ticket

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे